logo-image

अयोध्या मामले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने 400 से अधिक उलेमाओं को भेजा पत्र

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने 400 से अधिक उलेमाओं को रायशुमारी के लिए पत्र भेजे हैं.

Updated on: 24 Dec 2018, 10:25 AM

लखनऊ:

अयोध्या मामले में 'मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया' ने देश भर के उलेमाओं रायशुमारी के लिए प्रत्र भेजे हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने 400 से अधिक उलेमाओं को रायशुमारी के लिए पत्र भेजे हैं. बोर्ड ने अयोध्या मामले को हल करने के लिए सभी उलेमाओं से राय मांगी है. बताया जा रहा है कि आपसी बातचीत के जरिए मसले को हल करने के लिए राय मांगी गई है. वहीं 25 और 26 जनवरी को लखनऊ में होने वाले कन्वेंशन के लिए भी सभी उलेमाओं को आमंत्रित किया गया है.