logo-image

केरल पुलिस ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की सुरक्षा ‘अचानक हटाई’

सेवानिवृत्त न्यायाधीश विभिन्न मामलों से निपटने में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की ‘नाकामी’ को लेकर मुखर रहे हैं

Updated on: 07 Dec 2019, 06:53 PM

कोच्चि:

केरल पुलिस ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी. केमल पाशा की सुरक्षा शनिवार को ‘‘अचानक वापस’’ ले ली. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सेवानिवृत्त न्यायाधीश विभिन्न मामलों से निपटने में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की ‘नाकामी’ को लेकर मुखर रहे हैं. न्यायाधीश केमल पाशा ने कहा कि उनकी निजी सुरक्षा में तैनात चार सशस्त्र पुलिसकर्मियों को सरकार ने हटा दिया है. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘शुक्रवार को गृह सचिव स्तर पर यह फैसला लिया गया. पुलिसकर्मी आज (शनिवार) अपना कार्य पूरा कर चले गए.’’ सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे समय में ‘‘अचानक’’ सुरक्षा हटा ली गई है जब वह केरल में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की धमकी का सामना कर रहे हैं. हाल ही में अट्टापाडी में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में चार माओवादियों की कथित हत्या समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सुरक्षा वापस लिए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह सरकार की ‘गलत नीतियों’ का विरोध करते रहेंगे. बहरहाल, पुलिस की अभी कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है.