logo-image

Karnataka Crisis : बीजेपी के हाथ से फिसली बाजी, बागी विधायक नागराज ने दिए घर वापसी के संकेत

एमटीबी नागराज भी उन 16 विधायकों में शामिल है जिन्होंने इस्तीफा दिया है

Updated on: 13 Jul 2019, 12:33 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद सियासी घमासान जारी है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत के लिए तैयार हो गए हैं. दरअसल कुमारस्वामी का ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के 10 मिनट बाद सामने आया जिसमें कोर्ट ने मंगलवार तक इस्तीफो पर यथा-स्थिति बनाए रखने के लिए कहा था.

सीएम कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे हालातों में बेहतर होगा कि वह पहले बहुमत साबित करें और फिर आगे बढ़ें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुमारस्वामी ने स्पीकर रमेश कुमार से कहा है कि वे विश्वास मत के लिए तैयार हैं और स्पीकर इसके लिए दिन और समय तय कर लें. हालांकि विश्वासमत कब होगा, इसके लिए तारीख का ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक और गोवा के हालात पर बोले स्वामी देश में BJP अकेले रह गई तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा

वहीं दूसरी तरफ कुमारस्वामी के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है. माना जा रहा है कुमारस्वामी ने यूहीं इतना बड़ा फैसला नहीं लिया है बल्कि इसके पीछे बड़ी वजह हैं. इस बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार राज्य मंत्री एमटीबी नागराज के घर पहुंचे और उन्हें अफने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा, दरअसल एमटीबी नागराज भी उन 16 विधायकों में शामिल है जिन्होंने इस्तीफा दिया है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक और गोवा के हालात पर बोले स्वामी देश में BJP अकेले रह गई तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार से कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के 10 बागी विधायकों के इस्तीफों और उनकी अयोग्यता के मसले पर अगले मंगलवार तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जाये. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई के दौरान ‘महत्वपूर्ण मुद्दे उठने’ का जिक्र करते हुये कहा कि वह इस मामले में 16 जुलाई को आगे विचार करेगी और शुक्रवार की स्थिति के अनुसार तब तक यथास्थिति बनाये रखी जानी चाहिए.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

कर्नाटक कांग्रेस के और पांच विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है स्पीकर उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं कर रहे 



calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

कांग्रेस और जेडीएस के गठंबधन से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायकों आर शंकर और एच नागेश ने स्पीकर को चिट्ठी लिख कर मांग की है उनकी सीटे विपक्ष में लगवाई जाएं



calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के बागी विधायाक एमटीबी नागराज सिद्धरामय्या से मिलने उनके आवास पहुंचे



calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी तरफ डीके शिवकुमार का कहना है कि हमने कांग्रेस पार्टी के लिए 40 सालों तक काम किया है. हमे एक साथ जीना चाहिए और एक साथ मरना चाहिए. हर परिवार में उतार चढ़ाव आते हैं. हमें सब कुछ भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. मैं इस बात से खुश हूं कि एमटीबी नागराज ने हमे आश्वासन दिया है कि वो हमारे साथ रहेंगे



calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

डीके शिवकुमार से मिलने के बाद कांग्रेस के विधायक एमटीबी नागराज ने पार्टी में वापसी के संकेत दिए हैं. दरअसल उनका बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, पिछले दिनों हालात कुछ ऐसे हो गए थे कि हमने इस्तीफा दे दिया. लेकिन डीके शिवकुमार और दूसरे नेताओं ने हमसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की है. मैं के सुधाकर राव से बात करूंगा और फिर देखूंगा इस मामले पर किया जा सकता है. आखिरकार मैनें कांग्रेस में कई दशक बिताए हैं



calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक शिर्डी के रवाना हो गए हैं



calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि कर्नाटक सत्तारूढ़ पार्टियों के बागी विधायक आज यानी शनिवार को शिर्डी जा सकते है. इससे पहले शुक्रवार को विधायको ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक के दर्शन किये थे. ये विधायक मुंबई के रेनिसन्स हॉटेल में रुके हैं.