logo-image

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में बरस सकते हैं बादल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह से हल्के बादल छाने से उमस का असर बढ़ गया है.

Updated on: 27 Jun 2019, 10:53 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह से हल्के बादल छाने से उमस का असर बढ़ गया है. राज्य के निमांड-मालवा अंचल सहित अन्य हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई.

यह भी पढ़ें- गाय के नाम पर मॉब लिंचिंग रोकने मध्य प्रदेश में बनेगा नया कानून, होगी 5 साल की जेल

राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है. वहीं गुरुवार की सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं, गर्मी का असर कम है मगर उमस परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल बरस सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- MP में पीएम आवास की मालकिन होंगी महिलाएं, पुरुषों के नाम पर नहीं होगी रजिस्ट्री

गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 29.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 34.1 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 39.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें-