logo-image

मध्य प्रदेश : अमरकंटक में नर्मदा जयंती महोत्सव 31 जनवरी से

महोत्सव के दौरान अमरकंटक में प्रतिदिन मां नर्मदा तट 'रामघाट' पर सात पुजारियों द्वारा एक साथ महाआरती की जाएगी.

Updated on: 29 Jan 2020, 01:00 PM

BHOPAL:

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में 31 जनवरी से दो फरवरी तक नर्मदा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव के दौरान अमरकंटक में प्रतिदिन मां नर्मदा तट 'रामघाट' पर सात पुजारियों द्वारा एक साथ महाआरती की जाएगी. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि तीन तक चलने वाले इस महोत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मां नर्मदा के जीवन पर आधारित 'लाइट एंड साउंड' शो होगा. अमरकंटक शहर के विभिन्न स्थलों पर महाआरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा. महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र की समृद्घ सांस्कृतिक धरोहर, कला एवं स्वास्थ्यवर्धक कोदो-चावल आदि कृषि उत्पादों का आमजनों के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने किया CAA का विरोध, कहा- फाड़ कर फेंक देना चाहिए संविधान

नर्मदा महोत्सव में प्रकृति प्रेमियों को क्षेत्र की प्राकृतिक सुन्दरता से परिचित कराने के लिए प्रतिदिन चार रूट पर ट्रेकिंग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इसी तरह, स्थानीय मैकल पार्क में इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों के द्वारा आमजनों के लिये योगाभ्यास शिविर आयोजित किए जाएंगे.