logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 6 दिसंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 6 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 06 Dec 2020, 07:33 AM

भोपाल/रायपुर:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 6 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में शहडोल के जिला अस्पताल में आठ दिनों की अवधि में 11 शिशुओं की मौत के मामले में हुई जांच में पाया गया है कि इस मामले में डॉक्टरों की 'गलती' नहीं थी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए सबसे अधिक उम्र के बच्चे की आयु सात महीने जबकि एक नवजात शिशु मात्र दो दिन का था.

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1352 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,13,050 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 3,326 हो गयी है.

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1583 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,45,580 हो गई है. राज्य में शनिवार को 178 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1080 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 21 लोगों की मौत हुई है.

calenderIcon 07:51 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में धान का रकबा कथित तौर पर गलत दर्ज होने के बाद एक किसान ने आत्महत्या कर ली. जिला प्रशासन ने इस घटना के बार कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के पटवारी को निलंबित कर दिया है और तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के मारंगपुरी गांव में किसान धनीराम (45) ने बुधवार को खेत में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.