logo-image

मध्य प्रदेश में कार नाले में गिरी, 4 की मौत, 1 की तलाश जारी

मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर हाईवे पर सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. चारों शव बरामद कर लिए गए हैं.

Updated on: 09 Sep 2019, 04:02 PM

सीहोर:

मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर हाईवे पर सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. चारों शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार, भोपाल के होशंगाबाद रोड पर स्थित एक कार शोरूम में काम करने वाले चार लोग कार से कंपनी की बैठक में हिस्सा लेने सोमवार की सुबह इंदौर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- MP कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर तनातनी खत्म करना चाहती हैं सोनिया, कमलनाथ, सिंधिया को दिल्ली बुलाया

अधिक बारिश के चलते सीहोर जिले के जटा खेडा क्षेत्र का नाला उफान पर था, जिसमें कार अनियंत्रित होकर जा गिरी. पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह पता नहीं चल पा रहा है कि कार में सवार लोग भोपाल से इंदौर जा रहे थे या इंदौर से भोपाल लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें- शिक्षक सम्मान समारोह में प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 2 अफसर निलंबित, राज्यपाल ने जताई थी नाराजगी 

पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंडी थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य चलाकर चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. कार में पांच लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है, इसलिए एक अन्य की तलाश जारी है.