नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को भोपाल कोर्ट ने जमानत दे दिया है. सुरेंद्र नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसे लेकर शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद उन्हें जमानत मिल गई. बता दें कि भोपाल से विधायक रहे सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने एक बयान में कहा था कि यदि गरीबों के साथ अन्याय हुआ तो सड़कों पर खून बयाया जाएगा, उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि यह मुख्यमंत्री कमलनाथ का खून होगा.
#UPDATE Former BJP MLA Surendra Nath Singh has been granted bail by a Bhopal Court. https://t.co/LkfONUsTLY
— ANI (@ANI) July 19, 2019
गौरतलब है कि भाजपा के भोपाल के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने गुरुवार को बिजली के बिलों और गुमठी वालों को विस्थापित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद HC ने पीएम नरेंद्र मोदी का जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला
इस दौरान सिंह ने कहा था कि अगर गरीबों के साथ अन्याय हुआ तो सड़कों पर खून बहेगा. एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी खून बहाने की बात पूर्व विधायक के द्वारा कही गई है.
इधर, सुरेंद्र नाथ सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिंह के बयान ने भाजपा की संस्कृति को उजागर किया है.
(इनपुट IANS के साथ)
RELATED TAG: Former Bjp Mla Surendra Nath Singh, Surendra Nath Singh, Madhya Pradesh, Kamal Nath, Cm Kamal Nath,