logo-image

Ambedkar Jayanti: बाबा साहेब अम्बेडकर को CM हेमंत सोरेन ने किया नमन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रेल) पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

Updated on: 14 Apr 2023, 11:33 AM

highlights

  • बाबा साहेब अम्बेडकर की मनाई जा रही है देशभर में जयंती
  • सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब को किया नमन
  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बाबा साहेब को अर्पित की श्रद्धांजलि
  • पूर्व सीएम रघुबर दास, बाबूलाल मरांडी ने भी किया नमन

Ranchi:

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रेल) पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन. बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया जहां हर वर्ग, हर समाज, चाहे वो अमीर हो या गरीब - एक दूसरे को सम्मान देता है. आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है. बाबा साहेब हम सभी के लिए गौरव के प्रतीक हैं. जय भीम! जय झारखण्ड!'

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बाबा साहेब को किया याद

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय संविधान निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. उनका जीवन किसानो-श्रमिकों व महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा. समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे लिए प्रेरणास्रोत है.'

 

ये भी पढ़ें-झारखंड की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर 

बाबूलाल मरांडी ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बाबा साहेब को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर, भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी को जयंती पर कोटिशः नमन'

रघुबर दास ने भी बाबा साहेब को किया याद

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता रघुबर दास ने भी बाबा साहेब को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की है.  बाबा साहेब को समर्पित पंचतीर्थों में से एक मध्य प्रदेश के महू स्थित उनकी जन्मभूमि को विकसित किया गया. बाबा साहेब की शिक्षा भूमि लंदन में डॉ अम्बेडकर स्मारक बनाकर इसे पंचतीर्थ से जोड़ा गया.'

निशिकांत दूबे ने भी बाबा साहेब को किया याद

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने भी बाबा साहेब को उनकी जयंती पर याद किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'ग़रीबों को आवाज़ देने वाले ग्रंथ ,भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब #डॉ_भीमराव_अम्बेडकर जी की जयंती पर शत् शत् नमन.'