logo-image

कुल्लू: खाईं में स्कूल बस के गिरने से 16 की मौत; 40-50 लोग थे सवार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां एक स्कूल बस सुबह करीब 8.30 बजे गहरी खाईं में गिर घई, जिसमें बच्चों समेत 40-50 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा नेवली-शंशेर मार्ग पर हुआ. जहां सुबह 8.30 बजे सैंज घाटी के जंगला इलाके में...

Updated on: 04 Jul 2022, 10:29 AM

कुल्लू/शिमला:

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां एक स्कूल बस सुबह करीब 8.30 बजे गहरी खाईं में गिर घई, जिसमें बच्चों समेत 40-50 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा निओली-शानशेर मार्ग पर हुआ. जहां सुबह 8.30 बजे सैंज घाटी के जंगला इलाके में बस अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गई. सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए.

ये बस एक स्कूल से जुड़ी थी. माना जा रहा है कि स्कूल में बच्चे भी थे. घायलों में कईयों की हालत नाजुक है. कुल्ली जिले के कलेक्टर आशुतोष गर्ग ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ये बस कुल्लू से सैंज जा रही थी. तभी सैंज घाटी में निओली-शानशेर रोड पर ये बस खाईं में गिर गई. आशुतोष गर्ग ने बताया कि शुरुआती जानकारी में 10 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही थी, लेकिन ये आंकड़ा बढ़ सकता है. उन्होंने कहा है कि अभी काफी लोग बस में फंसे हुए हैं.

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...