logo-image

NIA ने हैदराबाद से मानव तस्करी मामले के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए शुक्रवार को बसीरहाट में सीजेएम अदालत के समक्ष पेश किया गया

Updated on: 14 Dec 2019, 12:03 AM

दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हैदराबाद से मानव तस्करी मामले के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. एनआईए के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के परगना का रहना वाला रुहुल अमीन धाली (52) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास मिले सबूत बताते हैं कि उसे हैदराबाद में मानव तस्करी नेटवर्क चलाने के लिए बांग्लादेश से धन मिलता है. उन्होंने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए शुक्रवार को बसीरहाट में सीजेएम अदालत के समक्ष पेश किया गया. उसे हैदराबाद में विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.