logo-image

दहल उठी दिल्ली! DTC बस की चपेट में आए दर्जनों वाहन... एक की मौत

ये घटना शनिवार दोपहर ठीक 2 बजकर 24 मिनट की है, जब एक तेज रफ्तार बेकाबू बस इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है. ये दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस थी, जिसका नंबर DL 51 GD 8942 था

Updated on: 04 Nov 2023, 07:09 PM

नई दिल्ली:

नई दिल्ली में दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहां रोहिणी इलाके में एक बेकाबू डीटीसी बस ने दर्जन भर से ज्यादा वाहनों को कुचल दिया. इस खौफनाक हादसे में एक युवक की मौत, जबकि कुछ लोग इस हादसे में जख्मी हो गए. ये पूरी दुर्घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जहां साफ-साफ इस दहशतनाक मंजर दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि, वाहन चलाते हुए डीटीसी बस चालक का बस से संतुलन छूट गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर रास्ते वाहनों से टकरा गई.

ये घटना शनिवार दोपहर ठीक 2 बजकर 24 मिनट की है, जब एक तेज रफ्तार बेकाबू बस इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है. ये दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस थी, जिसका नंबर DL 51 GD 8942 था. पहले ये बस आगे चल रही एक कार को टक्कर मारती है, जो गोल घूम कर उसके आगे चल रही बाइक और ई-रिक्शा से जा टकराती है.

ये टक्कर इस कदर जोरदार थी कि, ई-रिक्शा मौके पर पलट जाता है और उसमें मौजूद सवारी ई-रिक्शा के नीचे दब जाती है. वहीं बाइकचालक की हालत भी बेहद गंभीर थी. मगर ये बेकाबू बस यहीं नहीं रुकती, बल्कि तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए सड़क किनारे खड़े दर्जन भर से ज्यादा दो-पहिया वाहनों को कुचल देती है. दो-पहिया वाहनों की ये संख्या इस कदर ज्यादा थी कि, डीटीसी बस आखिरकार रुक ही जाती है.  

सीसीटीवी में कैद इस वीडियो से एक और खौफनाक मंजर नजर आता है, जहां वीडियो में कुछ लोग इस हादसे की जोरदार आवाज से घबराते हुए जान बचाते नजर आते हैं. सड़क पर खड़े इन लोगों की नजरें, जैसे ही बेकाबू बस पर पड़ती है, तो वो घबराते हुए तेजी से दूर भागते नजर आते हैं. हालांकि तमाम बाइकों को कुचलने के बाद आखिरकार बस के पहिये थम जाते हैं. इसके आसपास मौजूद लोग फौरन बस की ओर भागते हों और अंदर मौजूद सवारी को बाहर निकालते हैं. 

इस खौफनाक घटना में दर्जन भर से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, साथ ही कुछ लोग बुरी तरह जख्मी भी हो जाते हैं. इसके बाद इन लोगों को फौरन उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता है, जहां एक घायल शख्स इलाज के दौरान दम तौड़ देता है. हालांकि अभी तक दुर्घटना की क्या वजह थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मगर मामले को लेकर लगातार तफ्तीश जारी है.