logo-image

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी, स्टेशनों पर भारी भीड़

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट है. आज द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच मेट्रो सेवाओं में देरी होगी.

Updated on: 21 Apr 2022, 11:06 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट है. आज द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच मेट्रो सेवाओं में देरी होगी. अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रहेगी. जानकारी के मुताबिक, मेट्रो सेवाओं में देरी की वजह तकनीकी समस्या है. दिल्ली मेट्रो ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही में देरी के कारण गुरुवार सुबह यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली, गाजियाबाद के बीच चलने वाली मेट्रो सेवाओं में देरी की वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. कई मेट्रो में काफी देर तक फंसे रहे तो कई लोगों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्विटर पर इस समस्या के बारे में जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट में कहा, ब्लू लाइन अपडेट. द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा.'

 

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...