logo-image

Air Pollution से कब मिलेगा छुटकारा? क्या कहते हैं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के आकड़े बताते हैं कि पंजाब में पराली पिछले साल से कम जलाई गई है. पंजाब के पराली के धुएं का दिल्ली पर उतना असर नहीं है

Updated on: 05 Nov 2023, 11:15 AM

New Delhi:

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा में फैला जहर दिन ब दिन घातक होता जा रहा है. हवा में मिले जहरीले धुएं की वजह से पूरा दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की सफेद चादर में लिपटा दिखाई दे रहा है. ऐसे में दृश्यता बिल्कुल कम हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 को पार कर गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. हालांकि सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, लेकिन परिणाम अभी कोसों दूर दिखाई दे रहा है. वहीं, प्रदूषण की वजह से लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुहाल हो गया है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आखों में जलन, खांसी और घबराहट जैसी परेशानियों का जूझना पड़ रहा है. डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने भी इस मौसम को स्वास्थ्य के प्रतिकूल बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि सांस और हार्ट के मरीजों को ऐसे मौसम में खास एहतियात रखने की जरूरत है. 

यह खबर भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली में कल नहीं अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल, AAP सरकार का फैसला

क्या कहते हैं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री?

यहां गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में प्रदूषण का ऐसा हाल तो तब है जब दिवाली के अभी कई दिन बाकि है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिवाली के बाद हालात हो खराब होने वाले हैं. हालांकि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार के जिम्मेदर ठहराया है.  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के आकड़े बताते हैं कि पंजाब में पराली पिछले साल से कम जलाई गई है. पंजाब के पराली के धुएं का दिल्ली पर उतना असर नहीं है, जितना हरियाणा और उत्तर प्रदेश का है क्योंकि हवा में गति ही नहीं है. हवा चलेगी तभी तो पंजाब का धुंआ दिल्ली तक आएगा. अभी दिल्ली में चारों ओर का धुंआ आया है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पराली का धुंआ दिल्ली पहुंच रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि दो स्मॉग टावर बने थे. आनंद विहार में केंद्र सरकार ने स्मॉग टावर बनाया था उसका का क्या हुआ? CP के स्मॉग टावर को सरकार और उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ने मनमानी तरीके से उसे बंद कराया है. उस.पर हमने कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: दिवाली से पहले इन राज्यों में बढ़ गए ईंधन के दाम, देखें रेट लिस्ट

10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूल बंद रखने की  घोषणा 

वहीं, दिल्ली में गंभीर हो चुके वायु प्रदूषण के चलते आम आदमी पार्टी सरकार ने 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूल बंद रखने की  घोषणा की है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. शिक्षा मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है