logo-image

CAA: विश्वविद्यालय, पटेल चौक सहित छह मेट्रो स्टेशन खुले

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग के सभी प्रवेश और निकास द्वार अब खोल दिए गए हैं.

Updated on: 19 Dec 2019, 06:00 PM

दिल्ली:

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बंद किए गए मेट्रो स्टेशनों में से छह के प्रवेश और निकास द्वार अब खोल दिए गए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग के सभी प्रवेश और निकास द्वार अब खोल दिए गए हैं.’’ व्यस्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन भी अब खोल दिया गया है. उसे करीब दो घंटे बंद रखा गया था.