logo-image

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने मंडी हाउस से संसद तक शुरू किया भारत बचाओ मार्च

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने मंडी हाउस से संसद तक भारत बचाओ मार्च शुरु कर दिया है. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद हैं.

Updated on: 16 Feb 2020, 03:57 PM

नई दिल्ली:

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने मंडी हाउस से संसद तक भारत बचाओ मार्च शुरु कर दिया है. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. हाथों में बैनर लिए कार्यकर्ता संसद भवन की ओर बढ़ रहे हैं. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वह उनका संसद तक मार्च जारी है. दिल्ली पुलिस की ओर से उन्हें मार्च की इजाजत नहीं दी गई थी. 

इससे पहले 26 जनवरी को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह  NRC, CAA, NPR के खिलाफ जनसभा को संबोधित करने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. हैदराबाद पुलिस ने कहा है कि चंद्रशेखर को लंगरहाउस पुलिस थाना सीमा में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया. वह हैदराबाद में भी एक ऐसे प्रदर्शन में शामिल हुए थे जिसे पुलिस से इजाजत नहीं दी थी. प्रदर्शनकारियों को विरोध-प्रदर्शन के लिए पुलिस की कोई अनुमति नहीं मिली थी.