logo-image

World Labour Day: सीएम नीतीश, लालू, तेजस्वी, विजय सिन्हा समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रमिकों को बधाई

आज यानि 01 मई को विश्व श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, चिराग पासवान समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने श्रमिकों को श्रमिक दिवस की बधाई दी है.

Updated on: 01 May 2023, 11:02 AM

highlights

  • आज विश्व श्रमिक दिवस है
  • 1 मई को मनाया जाता है लेबर डे
  • सीएम नीतीश, लालू यादव, तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं
  • विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, चिराग पासवान ने भी दी शुभकामनाएं

Patna:

आज यानि 01 मई को विश्व श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, चिराग पासवान समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने श्रमिकों को श्रमिक दिवस की बधाई दी है. सीएम नीतीश ने श्रमिकों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'मई दिवस पर सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं. राज्य एवं देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति का अंग है, उन्हें सम्मान दें तथा अपने श्रम, निष्ठा और ईमानदारी के साथ राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लें.'

 

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'देश निर्माण के शिल्पकार, प्रगति परिवर्तन के आधार तथा देश की उन्नति में अपने खून पसीने की संजीवनी से प्राण फूंकने वाले समर्पित, कर्मठ, श्रमवीर और कर्मवीर श्रमिक भाइयों बहनों को उनके अवर्णनीय एवं अमूल्य योगदान के लिए हृदय से वंदन, प्रणाम और बारंबार साधुवाद. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं.'

LJP (R) चीफ चिराग पासवान ने ट्वीट किया, 'राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों एवं कामगारों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं. राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले श्रमिकों को नमन करता हूँ.'

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने ट्वीट किया, 'श्रमेव जयते! अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर समस्त श्रमिक भाइयों एवं बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. श्रमेव जयते के मंत्र के साथ मोदी सरकार अपने कठिन परिश्रम और संकल्प से भारत को विश्व में अग्रणी बनाने वाले सभी श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कटिबद्ध है.'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. देश की समृद्धि व खुशहाली में श्रमिक अमूल्य योगदान दे रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिक भाइयों-बहनों को शुभकामनाएँ. नए भारत के निर्माण में आपके परिश्रम और समर्पण का यह देशअभिनंदन.'

लालू यादव ने ट्वीट किया, 'सदियों से अपने कौशल, सृजनशक्ति और श्रम से मानवजाति को प्रगति पथ पर अग्रसर करने तथा उनका जीवन सरल, सहज, सुखमय एवं सुविधाजनक बनाने वाले महामानव श्रमवीरों को नमन व धन्यवाद. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएँ.'