logo-image

सीवान: रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर हत्या, बदमाशों ने 15 मीटर तक घसीटा शव

बिहार के सीवान में बुधवार (03 अप्रैल) की रात करीब 8 बजे एक वृद्ध रिटायर शिक्षक (उम्र करीब 82 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव की है. वहीं हत्या के बाद बदमाश शव को करीब 15 मीटर तक घसीटते रहे.

Updated on: 04 Apr 2024, 11:15 AM

highlights

  • रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर हत्या
  • बदमाशों ने 15 मीटर तक घसीटा शव
  • ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

Siwan:

Siwan Murder News: बिहार के सीवान में बुधवार (03 अप्रैल) की रात करीब 8 बजे एक वृद्ध रिटायर शिक्षक (उम्र करीब 82 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव की है. वहीं हत्या के बाद बदमाश शव को करीब 15 मीटर तक घसीटते रहे और फिर भाग गए. इस घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. बता दें कि दूसरी ओर इस घटना को लेकर यह भी चर्चा है कि बदमाश किसी और की हत्या करने आए थे और गलती से किसी और की हत्या कर दी, इसीलिए हत्या करने के बाद शव को 15 मीटर तक घसीटा और फिर वहीं छोड़कर फरार हो गए.

आपको बता दें कि सीवान के इस घटना ने समाज में एक गहरी चिंता का वातावरण उत्पन्न किया है. एक 82 साल के बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक की इस बेहद दुखद हत्या ने समाज की संरचना को हिला दिया है. इस घटना के बारे में अलग-अलग तरह से सोचा जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की हकीकत को समझना अभी भी चुनौतीपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री Narendra Modi का आज बिहार दौरा, Jamui में जनसभा को करेंगे संबोधित

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

आपको बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और गुरुवार (04 अप्रैल) की सुबह सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. वहीं लोगों ने कहा कि, ''12 घंटे के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.''

हत्या के वक्त घर में थे परिजन

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना के दौरान बताया जा रहा है कि रात में जब यह हादसा हुआ तो परिवार के लोग घर में खाना खाकर सोने जा रहे थे. इइसी दौरान बथान के पास से चीखने की आवाज सुनाई दी. जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि बथान से लेकर शव घसीटे जाने वाले स्थान तक जमीन पर खून बिखरा हुआ था. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि, ''किसी से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, किसी से दुश्मनी की बात नहीं है. सुबह-सुबह सीआईडी ​​और एफएसएल की टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया है.''

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?

वहीं आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि, ''पूरे मामले की जांच हो रही है. अभी पता नहीं चल रहा है कि हत्या किन कारणों से की गई है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा और बदमाश पकड़े भी जाएंगे.''