logo-image

लालू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- झूठ का अंबार मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है. राजनीति पार्टियां खुलकर एक-दूसरे पर बड़े-बड़े आरोप लगाती नजर आ रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Updated on: 05 Apr 2024, 11:35 AM

highlights

  • लालू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
  • कहा- झूठ का अंबार- मोदी सरकार.
  • नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ

Patna:

लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है. राजनीति पार्टियां खुलकर एक-दूसरे पर बड़े-बड़े आरोप लगाती नजर आ रही है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसको लेकर एनडीए व महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा किया जा चुका है. शुक्रवार की सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए झूठा वादा करने का आरोप लगाया है. पहले तेजस्वी यादव ने मोदी पर ट्वीट कर हमला किया तो अब ट्वीट कर लालू यादव ने लिखा है कि झूठ का अंबार- मोदी सरकार.
झूठ का दरबार- मोदी सरकार
झूठ का भंडार- मोदी सरकार
झूठ का व्यापार- मोदी सरकार

झूठ की बयार, मोदी सरकार
झूठ की बहार, मोदी सरकार
झूठ की कतार, मोदी सरकार

झूठ शानदार- मोदी सरकार
झूठ जानदार- मोदी सरकार
झूठ जोरदार- मोदी सरकार
झूठ लगातार- मोदी सरकार
झूठ वजनदार- मोदीसरकार
झूठ बारम्बार- मोदी सरकार

झूठ से सरोबार- मोदी सरकार
झूठ का कारोबार- मोदी सरकार

नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ
विकास पर झूठ, वादों और इरादों में झूठ
हर जगह हर बात, हर सोच विचार में झूठ
इधर झूठ- उधर झूठ, दाएं भी झूठ- बाएं भी झूठ

परिवारवाद पर झूठ, भ्रष्टाचार पर झूठ
बंदा BJP में आए तो राजनीतिक धंधा
विपक्ष में है तो वो गंदा- ये भी झूठ

क्यों है इतना झूठ? कौन बोलता है इतना झूठ?
जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है

यह भी पढ़ें- सारण में रोहिणी आचार्य का रोड शो, कहा- BJP में बलात्कारियों व भ्रष्टाचारियों की फौज

आपको बता दें कि 4 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौर पर आए थे. इस दौरान उन्होंने जमुई में आयोजित सभा में हिस्सा लिया. लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ एनडीए सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है. दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण रही है. एनडीए सरकार गरीबों की उनकी जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड दे रही और आरजेडी के लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.  एक तरफ एनडीए सरकार है, जो सोलर पावर और एलईडी की लाइट लगाना चाहती है और दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन है, जो प्रदेश में लालटेन युग को ही रखना चाहते हैं.