logo-image

देश को मिले 69 नए सैन्य अफसर, पासिंग आउट परेड में दिखा दमदार प्रदर्शन

40वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के 61 जैंटलमैन कैडेट व 49वें स्पेशल कमीशन ऑफिसर एससीओ कोर्स के 8 जैंटलमैन कैडेट इस प्रकार कुल 69 कैडेट कमीशन प्राप्त कर सेना में अफसर बने हैं.

Updated on: 10 Dec 2022, 01:21 PM

highlights

. गया OTA में 22वीं पासिंग आउट परेड का हुआ

. देश को मिले 69 नए सैन्य अफसर

Gaya:

गया ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में 22वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया और देश को 69 सैन्य अफसर सौंपे गए. परेड में बतौर मुख्य अतिथि अति विशिष्ट सेवा  मेडल (AVSM), विशिष्ट सेवा  मेडल (VSM), मेडल जनरल कमांडिंग इन चीफ आर्मी ट्रेनिंग कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र सिंह महल उपस्थित हुए. उनके द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा निरीक्षण किया गया. इस दौरान सेना के बैंड की धुन पर मार्च भी किया गया. सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा नए सैन्य अफसरों पर फूलों की वर्षा करके उनका सेना में स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें-संजय जायसवाल का दावा-'2024 के लोकसभा चुनाव में 36 सीट जीतेगी BJP'

ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया में 22वीं पासिंग आउट परेड के दौरान अकादमी ने विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम को प्रदर्शित करने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें पासिंग आउट परेड के दौरान युद्ध स्मारक सेवा, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, पासिंग आउट परेड और पिपिंग समारोह मुख्य तौर पर शामिल रहे. 40वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के 61 जैंटलमैन कैडेट व 49वें स्पेशल कमीशन ऑफिसर एससीओ कोर्स के 8 जैंटलमैन कैडेट इस प्रकार कुल 69 कैडेट कमीशन प्राप्त कर सेना में अफसर बने हैं.

इसे भी पढ़ें-नक्सलियों के IED ब्लास्ट में CRPF का जवान घायल, Airlift कर लाया गया रांची

पासिंग आउट परेड में जिम्नास्टिक्स, हॉर्स शो, स्काई डाइविंग, मोटरसाइकिल डेयर डेविल शो, मलखम्भ और गटक शो जैसे साहसिक प्रदर्शन सैन्य अधिकारियों द्वारा किया गया. परेड को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह महल ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट ड्रिल के लिए बधाई दी और उनके उज्जव भविष्य की कामना की. साथ ही नए चुने गए अफसरों के परिजनों को भी बधाई दी. 


समारोह में मौजूद सैन्य अफसरों औऱ जवानों के माता-पिता व अन्य परिजनों को बधाई देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह महल ने कहा कि वे सभी बहुत ही भाग्यशाली लोगों में शामिल हैं जिनके बेटों को भारतीय सेना में सेवा करने का अवसर मिला है.

रिपोर्ट: अजीत