logo-image

तेजस्वी ने 'चाचा' पर बरसाया प्यार, CM नीतीश कुमार को दी जन्मदिन की बधाई

बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है.

Updated on: 06 Mar 2024, 04:09 PM

highlights

  • तेजस्वी ने 'चाचा' पर बरसाया प्यार
  • CM नीतीश कुमार को दी जन्मदिन की बधाई
  • सीएम के लिए हमेशा तेजस्वी रखते हैं सॉफ्ट कॉर्नर 

Patna:

Nitish Kumar Birthday News: आज (01 मार्च) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है. वह 73 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर एक संदेश का तोहफा दिया है.

यह भी पढ़ें : राबड़ी देवी ने पार्टी छोड़ने वाले को बताया बेशर्म, बोलीं- 'चंद रुपयों के लिए बिक गया विधायक'

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को दी बधाई 

आपको बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि, ''बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुखी और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं.''

सीएम के लिए हमेशा तेजस्वी रखते हैं सॉफ्ट कॉर्नर 

आपको बता दें कि अगर बिहार में विपक्षी नेताओं की बात करें तो खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव को छोड़कर राजद के किसी भी बड़े नेता ने बधाई नहीं दी थी. वहीं लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी या तेज प्रताप यादव ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स पर कोई पोस्ट नहीं किया था. बता दें कि तेजस्वी यादव कई बार नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट दीखते आए हैं. बता दें कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा था कि, ''आप बड़े हैं, आप हमारे लिए आदरणीय हैं.'' उस वक्त भी तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम चाहेंगे कि, ''आप हमेशा स्वस्थ रहें.''

नीतीश ने बधाई स्वीकार कर किया आभार व्यक्त 

वहीं आपको बता दें कि भले ही तेजस्वी यादव अब नीतीश कुमार के साथ सरकार में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी शालीनता और समझदारी भरे बयानों से सीएम पर प्यार बरसाते रहते हैं. तेजस्वी यादव की ओर से दी गई ये बधाई को सीएम नीतीश कुमार ने स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया है. सीएम नीतीश कुमा ने लिखा है कि, ''जन्मदिन की बधाई देने हेतु तेजस्वी यादव जी को धन्यवाद एवं आभार.''