logo-image

'परिवारवाद' को लेकर कटिहार में बरसे CM नीतीश, कांग्रेस-RJD को लेकर कही बड़ी बात

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी बयानबाजी तेज है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कटिहार का दौरा करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री यहां से कटिहार और पूर्णिया दोनों सीटों से प्रचार कर रहे हैं.

Updated on: 23 Apr 2024, 06:28 PM

highlights

  • 'परिवारवाद' पर फिर CM नीतीश ने साधा निशाना
  • कटिहार में कांग्रेस और RJD को लेकर दिया बड़ा बयान
  • मुस्लिम पर भी बोले सीएम नीतीश

Patna:

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी बयानबाजी तेज है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कटिहार का दौरा करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री यहां से कटिहार और पूर्णिया दोनों सीटों से एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, वहीं मंगलवार को कटिहार के समेली प्रखंड के नरहैया पहुंचे सीएम नीतीश के निशाने पर लालू परिवार था. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ''2005 में हम लोगों को नवंबर में आने का मौका मिला. उसके पहले किन को मौका था. अपने रहे सात साल फिर बीवी को बना दिए. बता दीजिए अब अपना बाल बच्चा और बेटी को बना रहे हैं और हम लोगों के लिए तो पूरा बिहार, पूर देश परिवार है.

वहीं आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''हम लोगों का अपना कोई परिवार नहीं है. वह अपने परिवार को बढ़ा रहे हैं, इसलिए याद रखिए कि हम लोग कहीं से भी कोई नहीं है, अब आप जानते हैं कि आप अच्छी तरह से कांग्रेस पार्टी और अभी जो ये लोग हैं, इन लोगों की बात को आप सब जान ही रहे हैं.''

यह भी पढ़ें: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 46.32 फीसदी मतदान, जानिए किसका पलड़ा भारी

RJD पर जमकर साधा निशाना

आपको बता दें कि आगे नीतीश कुमार ने कहा कि, ''भारतीय जनता पार्टी में भी कोई परिवारवादी नहीं है, आप समझ लीजिए सब लोग आगे बढ़ते हैं, बाकी जो यह दोनों (कांग्रेस और राजद) है ना... सब परिवारवादी है. यह सब को कोई मतलब नहीं है. जो वोट मांगने के लिए आता है तो यह याद रखिएगा. याद करिए ना भाई...शाम के बाद घर से कभी निकल पाते थे? अब आप सोचिए कि हम लोग जो आप लोगों के लिए काम कर रहे हैं, तो देर शाम तक घूम रहे हैं. कही कोई है.''

मुस्लिम पर भी बोले मुख्यमंत्री 

इसके साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, ''पहले कितना झंझट होते रहता था. हिंदू-मुस्लिम का भी झंझट होते रहता था और लोग समझते है कि मुस्लिम हमारा है. मुस्लिम का वोट लेंगे, लेकिन मुस्लिम लोगों को कितना ज्यादा झंझट होता था, बोलिए और कितने लोग पिटाते थे. जब हमलोग आए भाजपा साथ थे. 2005 के बाद से कभी हम लोगों ने कोई झंझट नहीं होने दिया, तो आप जरा सोच लीजिए.''