logo-image

'लोकसभा चुनाव से पहले मांझी फिर बदलेंगे पार्टी', राजद नेता की भविष्यवाणी

बिहार में महागठबंधन की सरकार है, लेकिन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जहां एक बार फिर विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर जोरदार कटाक्ष किया है और उन्हें ''मेंढकों का झुंड'' कहा है.

Updated on: 17 Jan 2024, 06:08 PM

highlights

  • कभी भी महागठबंधन में आ सकते हैं मांझी- मृत्युंजय तिवारी
  • राजद प्रवक्ता के दावे पर पूर्व सीएम के बेटे संतोष सुमन ने किया पलटवार
  • पक्ष-विपक्ष के बयानों से बिहार में गरमाई सियासत 

 

Gaya:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. वहीं बिहार में महागठबंधन की सरकार है, लेकिन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जहां एक बार फिर विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर जोरदार कटाक्ष किया है और उन्हें ''मेंढकों का झुंड'' कहा है. इसी बीच राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, ''पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लोकसभा चुनाव से पहले कभी भी महागठबंधन में आ सकते हैं.'' 

यह भी पढ़ें: मांझी ने फिर नीतीश पर कसा तंज, इंडिया गठबंधन को बताया 'मेंढकों की जाति'

मृत्युंजय तिवारी ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि उन्होंने यह दावा रविवार को शहर स्थित राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, ''जीतन राम मांझी का दिल अभी भी महागठबंधन की तरफ है. महागठबंधन में ही उन्हें सबसे अधिक सम्मान मिला है. नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. भले ही वे एनडीए में चले गए हों, लेकिन उनका दिल महागठबंधन की ही तरफ है. वहीं जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन ने दस सीट की मांग की है। अगर एनडीए उन्हें दस सीट देता है तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.''

वहीं आपको बता दें कि उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, ''भाजपा अपने सहयोगी दलों को तोड़ने का काम करती है. इसका उदाहरण चिराग पासवान हैं. चिराग पासवान की पार्टी को उन्होंने तोड़ दिया.'' साथ ही 22 जनवरी को घरों में दीया जलाने के आह्वान पर कहा कि, ''आपको दिखाई नहीं देता, मैं माथे पर टीका लगाकर आया हूं. मैं घर में दीया भी जलाता हूं. ऐसे में 22 जनवरी को ही दीया जलाने का क्या औचित्य है. भाजपा के लोग हिंदू के नाम पर केवल वोट लेना जानते हैं. श्रीराम मंदिर के नाम पर जमकर राजनीति हो रही है.''

डॉ. संतोष कुमार सुमन किया पलटवार 

वहीं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने राजद के प्रदेश प्रवक्ता के बयान को भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा है कि, ''हम एनडीए गठबंधन में पूरी मजबूती के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है। पार्टी विकास के साथ चलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी'' वहीं मृत्युंजय तिवारी के इस भड़काऊ बयान पर बिहार की सियासत और गरमा गई है.