logo-image

Sports Calendar 2023: हॉकी वर्ल्ड कप से लेकर एशियन गेम्स तक, जानें इस साल का पूरा शेड्यूल

एशियाई खेलों का आयोजन 2022 में 10 से 25 सितंबर तक चीन में होना था, लेकिन चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.

Updated on: 03 Jan 2023, 06:50 PM

नई दिल्ली:

Sports Calendar 2023: साल 2023 भारतीय एथलीट्स के लिए काफी बिजी रहने वाला है. 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए यह साल भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस साल की शुरुआत में भारत (India) हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) की मेजबानी करेगा. हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन 13 से 29 जनवरी के बीच ओडिशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनिया के 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. हॉकी विश्व कप के सभी मैच भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal

एशियाई खेलों का आयोजन 2022 में 10 से 25 सितंबर तक चीन में होना था, लेकिन चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. अब एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझू में ही यह 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इसके अलावा एएफसी एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इसी साल कतर में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भी पहले चीन में होना था. इस साल कई और भी टूर्नामेंट आयोजित होना है. इन सभी टूर्नामेंट की शेड्यूल इस प्रकार है-

तारीख टूर्नामेंट खेल जगह
13-29 जनवरी पुरुष हॉकी विश्व कप हॉकी भुवनेश्वर, राउरकेला, भारत
16-29 जनवरी ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
31 जनवरी-11 फरवरी खेलो इंडिया यूथ गेम्स विविध खेल मध्य प्रदेश, भारत
15-31 मार्च  महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप बॉक्सिंग  नई दिल्ली, भारत
14-19 मार्च ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप बैडमिंटन  बर्मिंघम, इंग्लैंड
28 मार्च-2 अप्रैल एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप  रेसलिंग नई दिल्ली, भारत
1-14 मई पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप बॉक्सिंग  ताशकंद, उज्बेकिस्तान
3-13 मई एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप वेटलिफ्टिंग जिंजू, दक्षिण कोरिया
5 मई दोहा डायमंड लीग एथलेटिक्स कतर
22-28 मई विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप  टेबल टेनिस डरबन, दक्षिण अफ्रीका
28 मई-11 जून फ्रेंच ओपन  टेनिस पेरिस, फ्रांस
3-13 जुलाई  विम्बलडन ओपन टेनिस लंदन, इंग्लैंड
20 जुलाई- 20 अगस्त महिला फीफा विश्व कप फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
14-30 जुलाई विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप स्विमिंग फूकूओका, जापान
19-27 अगस्त विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप  एथलेटिक्स बुडापेस्ट, हंगरी
21-27 अगस्त विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप  बैडमिंटन कोपेनहेगन, डेनमार्क
28 अगस्त - 10 सितंबर यूएस ओपन टेनिस टेनिस न्यूयॉर्क, अमेरिका
2-17 सितंबर विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप वेटलिफ्टिंग रियाद, सऊदी अरब
3-10 सितंबर विश्व रोइंग चैंपियनशिप रोइंग बेलग्रेद, सर्बिया
16-24 सितंबर विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप रेसलिंग बेलग्रेद, सर्बिया
23 सितंबर- 8 अक्तूबर एशियन गेम्स  विविध-खेल हांग्झू, चीन
13-17 दिसंबर वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन घोषित नहीं

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ घातक गेंदबाज, पास किया फिटनेस टेस्ट