logo-image

शरत कमल ने 8वीं बार जीता सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, कमलेश मेहता के रिकॉर्ड को दोहराया

देश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शामिल शरत कमल ने 8वीं बार सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत कर कमलेश मेहता के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

Updated on: 31 Jan 2018, 12:53 PM

नई दिल्ली:

देश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शामिल शरत कमल ने 8वीं बार सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत कर कमलेश मेहता के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

शरत ने शीर्ष वरीयता प्राप्ता एंथनी अमलराज को 4-1 से हराकर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

शरत ने पुरुष एकल वर्ग में एंथनी को 6-11, 11-6, 15-13, 11-8, 11-7 से हरा कर मेहता के रिकॉर्ड की बराबरी की जिसके बाद स्वयं मेहता ने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि कमलेश मेहता का यह रिकॉर्ड पिछले 28 वर्षों से कायम था।

यह भी पढ़ें:नवी मुंबई में 14 साल के स्टूडेंट ने बनाए नाबाद 1045 रन का रिकॉर्ड, कोच और स्कूल का दावा

शरत ने कहा कि 'मैं वर्तमान के खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर हूं, लेकिन उन्होंने अपने जमाने में उन्हीं की तरह बेहतर खिलाड़ियों से मुकाबला किया और यह सम्मान पाया।'

वहीं महिला एकल वर्ग में पश्चिम बंगाल की सुचित्रा मुखर्जी ने हैदराबाद की माणिका बत्रा को 4-3 ( 11-4, 11-13, 11-6, 5-11, 11-2, 9-11, 12-10) से हराकर खिताब जीता।

आपको बता दें कि पुरूष युगल का खिताब सौम्यजीत घोष और जुबिन कुमार ने जबकि महिला युगल का मौसमी पाल और कृतिका सिन्हा राय ने जीता। राज मंडल और अकुला श्रीजा ने मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: रडार को चकमा देने में माहिर स्कॉर्पीन-श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' नौसेना में शामिल