logo-image

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, चेन्नई करेगी पहले गेंदबाजी

आईपीएल में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला होना है. मतलब नंबर 1 और 2 की टीम में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. चेन्नई की बात करें तो टीम सही ट्रेक पर जा रही है. लगातार मैच धोनी अपने नाम करते जा रहा हैं. वहीं राजस्थान पिछला मुकाबला भले ही हार कर

Updated on: 27 Apr 2023, 07:02 PM

नई दिल्ली:

Rajasthan Royals VS Chennai Super Kings Live Update: आईपीएल 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सीएसके की टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. राजस्थान की टीम आज अपना 200वां मैच खेल रही है. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का यह दूसरा मैच है. इससे पहले जब ये दोनों टीमों भिड़ी थी तो रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने मैच में बाजी मारी थी. उस मैच में सैमसन की टीम ने 3 रन से मैच जीता था. आज सीएसके के टीम में कोई  बदलाव नहीं किया गया है. 

ऐसा रह सकता है पिच का मिजाज

जयपुर पिच की बात करें तो स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. अभी तक ज्यादा मुकाबले इस पिच पर नहीं हुए हैं. लेकिन इतना तो साफ है कि दोनों टीमों के स्पिनर्स बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: कौन बनेगा वाशिंगटन सुंदर का रिप्लेसमेंट? ये 3 खिलाड़ी SRH की नैया लगा सकते हैं पार

राजस्थान और चेन्नई के बीच हेड टू हेड

आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से 15 मैचों में सीएसके को जीत हासिल हुई है. वहीं राजस्थान को 12 मैचों में जीत मिली है. 

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी और विराट कोहली को देखने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, आयोजकोंं ने लिया ये बड़ा फैसला