logo-image

RCB vs KKR: जेसन रॉय और नीतीश राणा की तूफानी पारी, बैंगलोर को मिला इतने रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन फिर विजयकुमार वैशाख ने केकेआर को पहला झटका दिया. उन्होंने एन जगदीसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जगदीसन 29 गेंदों में 27 रन बनाए. इसके बाद विजयकुमार वैशाख ने ही केकेआर को दूसरा झटका

Updated on: 26 Apr 2023, 09:13 PM

नई दिल्ली:

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Live Update: आईपीएल 2023 के 36वें मैच में आज (26 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने अपने 20 ओवरों में विकेट गंवाकर रनों का स्कोर खड़ा किया है. केकेआर के लिए जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं नीतीश राणा ने 21 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी खेली. आरसीबी के लिए वानिंदु हसरंगा और विजयकुमार वैशाक ने 2-2 विकेट चटकाए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन फिर विजयकुमार वैशाख ने केकेआर को पहला झटका दिया. उन्होंने एन जगदीसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जगदीसन 29 गेंदों में 27 रन बनाए. इसके बाद विजयकुमार वैशाख ने ही केकेआर को दूसरा झटका दिया. उन्होंने जेसन रॉय को अपना शिकार बनाया. रॉय 29 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: खराब गेंदबाजी ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, मुंबई इंडियंस की नैया पार लगाने बेल्जियम से आया ये बॉलर

इसके बाद पारी के आखिरी में वानिंदु हसारंगा ने एक ओवर में दो सेट बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहले नितीश राणा जो तूफानी पारी खेल रहे थे उन्हें पवेलियन भेजा फिर वेंकटेश अय्यर को भी चलता किया. राणा ने 21 गेंदों में 48 और अय्यर ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए. 

आरसीबी और केकेआर की प्लेइंग 11:

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.