logo-image

MS Dhoni: 'अब मैं बूढ़ा..मेरे करियर का आखिरी दौर', धोनी ने बता दिया कब ले रहे हैं IPL से रिटायरमेंट!

बता दें कि एमएस धोनी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. अब वह सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं. फैंस उन्हें मैदान में देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. हालांकि अब धोना ने अपने रिटायरमेंट के संकेत दे दिए हैं. वहीं कई लोगों का मान

Updated on: 22 Apr 2023, 10:57 AM

नई दिल्ली:

MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 में शुक्रवार (21 अप्रैल) को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. सीएसके को मैच जीतने के लिए 135 रन बनाने थे. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो ओपनर ड्वेन कन्वे (Devon Conway) रहे. ड्वेन कॉन्वे ने 57 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की शानदार पारी खेली. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह अब बूढ़े हो रहे हैं.  और यह उनके करियर का आखिरी सीजन होगा. 

महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा, 'आप बूढ़े हो जाते हैं, तभी आप अधिक अनुभवी होते हैं, आप सचिन पाजी नहीं हैं जिन्होंने 15-16 साल की उम्र में खेलना शुरु किया था. निश्चित रूप से बूढ़ा हो रहा हूं, इससे दूर नहीं रह सकता.'

जल्द ही लेंगे रिटायरमेंट एमएस धोनी?

बता दें कि एमएस धोनी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. अब वह सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं. फैंस उन्हें मैदान में देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. हालांकि अब धोना ने अपने रिटायरमेंट के संकेत दे दिए हैं. वहीं कई लोगों का मानना है कि 16वां आईपीएल सीजन उनका आखिरी आईपीएल होने वाला है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: DC के प्लेयर्स का चोरी हुआ सामान पुलिस ने किया रिकवर, डेविड वॉर्नर ने दी जानकारी

एमएस धोनी ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, 'जो कुछ भी कहा और किया, मेरे करियर का आखिरी दौर है, उसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है. यहां आकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने (चेपॉक की भीड़) बहुत प्यार और स्नेह दिया है. वे मुझे सुनने के लिए हमेशा जाने में देर करते हैं.'

हालांकि हैदराबाद के खिलाफ अपने गेंदबाजी के फैसले से धोनी उतना खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं. यहां पर मैं पहले फील्डिंग को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी. हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी.'