logo-image

रविवार को जारी किया जाएगा IPL 2020 का पूरा शेड्यूल: बृजेश पटेल

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने शनिवार को कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल रविवार, 6 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा.

Updated on: 05 Sep 2020, 04:01 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने शनिवार को कहा कि आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल रविवार, 6 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. भारत में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस बार का आईपीएल यूएई में आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़े- विराट कोहली और रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं डेविड वॉर्नर, देखें आंकड़े

दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस को लंबे समय से आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार था, जो आखिरकार रविवार को खत्म हो जाएगा. इससे पहले शुक्रवार, 4 नवंबर को शेड्यूल जारी किया जाना था लेकिन किसी वजह से शुक्रवार को ऐसा शेड्यूल जारी नहीं किया जा सका था.

ये भी पढ़ें- ENG vs AUS: वॉर्नर का अर्धशतक बेकार, पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रनों से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन की तारीखों के ऐलान के साथ कहा गया था कि 19 सितंबर को होने वाला पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और मौजूदा रनर-अप चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन, अभी हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स में आए कोरोना के मामलों को देखते हुए इसमें बदलाव किया जा सकता है.