logo-image

IPL 2024 के बीच आया नया नियम, ऐसा करने पर फ्रेंचाइजी और कमेंटेटर्स हो जाएंगे बैन!

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है. जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी, प्लेयर्स और कमेंटेटर्स को फोटो और वीडियो शेयर करने से पहले सतर्क रहना होगा...

Updated on: 15 Apr 2024, 10:04 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 : दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग आईपीएल का 17वां सीजन पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है. जहां, एक से बढ़कर एक हाईवोल्टेज क्लैश देखने को मिल रही हैं. इस बीच आईपीएल गवर्निंग बॉडी BCCI ने कमेंटेटर्स, फ्रैंचाइजी और खिलाड़ियों पर एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के यदि ये लोग मैच के दौरान फोटो खींचते हैं या वीडियो बनानकर उसे शेयर करते हैं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. हालांकि, इस नियम को लाने के पीछे भी एक बड़ी वजह है...

वायरल हो गई थी फोटो

बीसीसीआई के इन नियम को लाने के पीछे बड़ी वजह है. असल में, कुछ दिनों पहले मैच के दौरान कमेंटेटर्स ने एक फोटो शेयर की थी. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी, जिसके बाद BCCI के एक स्टाफ ने कमेंटेटर्स से उस फोटो को डिलीट करवा दिया था. हालांकि, अब खिलाड़ियों को भी सलाह मिली है कि मैच के दौरान मैदान पर कहीं भी फोटो-वीडियो ना लें. 

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईपीएल की टीमों को भी मैच के दौरान फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए मना किया गया है. यदि कोई फ्रेंचाइजी इस नियम को तोड़ती है, तो उनपर मोटा जुर्माना लगाया जाएगा. अब खिलाड़ियों द्वारा शेयर की जाने वाली फोटोज पर भी नजर रखी जाएगी. ऐसा बताया गया है कि सभी प्लेयर्स को इस नियम की पूरी जानकारी दे दी गई है. हालांकि, अब तक बीसीसीआई द्वारा इस नियम के बारे में कई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें : CSK vs MI : दर्द में भी CSK के लिए खेल रहे हैं धोनी, मैच के बाद वायरल VIDEO में देखें थाला का हाल