logo-image

IPL 2023: 'वह प्लेइंग 11 में नहीं होते अगर मैं कप्तान...', रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है. एक दो पारियों तो छोड़ दें तो उनके बल्ले से एक भी ऐसी तूफानी पारी नहीं निकले जिसके के लिए वह जाने जाते हैं. इस सीजन अब तक उनका बेस्ट स्कोर 65 है जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी. पिछले दो पारि

Updated on: 07 May 2023, 07:42 PM

नई दिल्ली:

Rohit Sharna IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. इस सीजन के 10 पारियों में हिटमैन के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. पिछले मैच में सीएसके (CSK) के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए थे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर  कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने भी रोहित की आलोचना की. उन्होंने यहां तक भी कह दिया कि अगर वह कप्तान होते तो हिटमैन प्लेइंग 11 का भी हिस्सा नहीं बनते.

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है. एक दो पारियों तो छोड़ दें तो उनके बल्ले से एक भी ऐसी तूफानी पारी नहीं निकले जिसके के लिए वह जाने जाते हैं. इस सीजन अब तक उनका बेस्ट स्कोर 65 है जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी. पिछले दो पारियों में वह शून्य पर आउट हुए. सीएसके के खिलाफ रोहित जब गोल्डन डक हुए तो कृष्णम्माचारी श्रीकांत उन पर भड़क उठे. उन्होंने रोहित की जमकर आलोचना की और कहा कि अगर मैं कप्तान होता तो वह प्लेइंग 11 में भी नहीं होते.

यह भी पढ़ें: GT vs LSG: रिद्धिमान साहा की तूफानी पारी के मुरीद हुए विराट कोहली, तारीफ में कह दी ये बात

रोहित का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा अपने शानदार फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. आईपीएल 2023 में रोहित ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. इनमे से 6 बार रोहित 5 रन के स्कोर पर भी नहीं पहुंच पाए हैं. इस सीजन उन्होंने 126.89 की इकोनॉमी से 184 रन बनाए हैं. इस दौरान 18.40 का उनका औसत रहा है. आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 65 है जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी.