logo-image

IPL 2023: रविवार दर्ज हो गया इतिहास में, पहली बार चार पारियों में बने 200 प्लस रन, जानें बड़ी पारियां

IPL के इतिहास में हालांकि रविवार भी खास रिकॉर्ड के लिए याद रखा जाएगा. 30 अप्रैल को डबल हैडर में आईपीएल (IPL 2023) मैचों में पहली बार चार पारियों में 200 रनों का आंकड़ा पार किया गया.

Updated on: 01 May 2023, 12:00 PM

highlights

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नें आईपीएल 2013 सीजन में बनाए थे 263 रन
  • आईपीएल सीजन 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बनाए 257 रन
  • आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 बार बनाए 200 प्लस रन

नई दिल्ली:

Indian Premier League में आईपीएल टीमों के लिए बड़े स्कोर खड़े करना आम बात है. फटाफट क्रिकेट का यह तूफानी संस्करण संभवतः इसीलिए ढेरों रोमांच समेटे हुए है. फिर भी कभी-कभी ऐसे अंक स्कोर बोर्ड पर टंग जाते हैं, जिनके बारे में सोचना भी असंभव लगता है. और तो और, ये भारी-भरकम स्कोर बजाय टी-20 के एकदिवसीय मैच में रनों के अंबार की तरह लगते हैं. भारत के सबसे लोकप्रिय मैदानों में से कुछ कोलकाता में ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Garden) और बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी (M Chinnaswamy) स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग करार दिए जा सकते हैं, तो गेंदबाजों के लिए कब्रगाह होने के लिए कुख्यात हैं. कई टीमों ने ऐसे स्टेडियमों में 200 रनों से ऊपर के लक्ष्य का पीछा भी किया है. आईपीएल (IPL) के इतिहास में हालांकि रविवार भी खास रिकॉर्ड के लिए याद रखा जाएगा. 30 अप्रैल को डबल हैडर में आईपीएल (IPL 2023) मैचों में पहली बार चार पारियों में 200 रनों का आंकड़ा पार किया गया.

800 से ज्यादा रन बने चार पारियों में
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 999वां मैच खेला गया. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने पंजाब किंग्स को 201 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब ने महज चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर सीएसके पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद आईपीएल 2023 का 100वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने 213 रनों का टार्गेट मुंबई इंडियंस को दिया. मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. क्रीज पर टिम डेविड थे और मैच का पलड़ा राजस्थान के पक्ष में थोड़ा झुका लग रहा था. हालांकि टिम ने रिंकू सिंह की याद दिलाते हुए होल्डर के आखिरी ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के पर छक्के जड़ राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. यानी चार पारियों में 800 प्लस रन बने.

यह भी पढ़ेंः  IPL 2023: 'यशस्वी' पारी खेल आईपीएल में रच दिया इतिहास, जानें कैसे

सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है आरसीबी ने
हालांकि किसी आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिहाज से सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है. यह रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में टूटते-टूटते बचा. 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में स्कोरबोर्ड पर 200 से अधिक का स्कोर भी कई बार देखा गया है. टीमों ने गेम जीतने के लिए बड़े स्कोर का पीछा भी किया है. हालांकि 2023 आईपीएल में सर्वोच्च टीम स्कोर लखनऊ सुपर जाइंट्स का है. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2023 में 20 ओवरों में केवल पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाकर इतिहास रचा. इस तरह वे आरसीबी के लगभग अछूते रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आ गए थे. यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी था. आईपीएल में सर्वाधिक 200+ रन बनाने वाली टीमों के लिए एक और चौंकाने वाला आंकड़ा है: सीएसके ने 27 बार, आरसीबी ने 24 बार, केकेआर ने 19 बार और पीबीकेएस ने 19 बार 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया है.आइए आईपीएल में शीर्ष 5 सबसे बड़े स्कोर देखें...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (263/5)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2013 के आईपीएल सीजन में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था. यह वह मैच था जब क्रिस गेल ने विपक्ष को तोड़ दिया और पुणे वारियर्स के गेंदबाजों की धुनाई कर सिर्फ 66 गेंदों पर 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. 

लखनऊ सुपर जायंट्स (257/5)
मौजूदा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सीजन का सबसे बड़ा टार्गेट पंजाब किंग्स को दिया है. मार्कस स्टोइनिस के 72 और काइल मेयर्स के 54 ने एलएसजी को एक विशाल रनों का अंबार लगाने के लिए मदद की.

यह भी पढ़ेंः वानखेड़े के अंदर जाने को भी तरसते थे Yashasvi Jaiswal, शतक के बाद बताई स्ट्रगल की पूरी कहानी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (248/3)
आरसीबी अपने विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के लिए जाना जाता है और इसलिए उन्होंने कई बार बड़े स्कोर बनाए हैं. गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में आरसीबी ने तीन विकेट पर 248 रन बनाए.
 

चेन्नई सुपर किंग्स (246/5)
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246 रन बनाए थे. इसी सीजन में सीएसके ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम भी की थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (245/6)
2018 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कुल 245 रन बनाए. केकेआर के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए सुनील नरेन ने मैच में 75 रन बनाए.