logo-image

Women's T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा टीम इंडिया का सपना, सेमीफाइनल में मिली भारत को हार

ऑस्ट्रेलिया के 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया  8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52  रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए.

Updated on: 23 Feb 2023, 09:43 PM

नई दिल्ली:

IND w vs AUS W Women's T20 World Cup Semi Final: आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है. ऑस्ट्रेलिया के 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 34 बॉल पर 52  रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने तूफानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेलीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 में नए कप्तानों के साथ उतरेगी ये टीमें, जानें कौन संभालेगा किसकी कमान

173 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. मेगन शूट ने शेफाली वर्मा को LBW आउट किया है. शेफाली सिर्फ 9 ही रन बना पाईं. इसके बाद स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एश्ले गार्डनर का शिकार हो गईं. मंधाना सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं. भारत को तीसरा झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा. यास्तिका भाटिया रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2023 खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज

भारतीय टीम को 97 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लगा. जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थीं डार्की ब्राउन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. जेमिमा 24 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारत की उम्मीद बरकरार रखा. हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52  रनों की पारी खेली. लेकिन अर्धशतक लगाते ही हरमनप्रीत एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गई हैं. इसी के साथ टीम इंडिया के जीतने की दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया और भारत को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे. टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रनों का योगदान दिया था. शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली.