logo-image

'विराट ने मुझसे कहा कि लोग क्या कहेंगे...' कोहली के शतक के बाद केएल का बयान हुआ वायरल

Virat Kohli Century : विराट कोहली जब एक छोर से रन बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे थे, तब दूसरे छोर पर केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे. अब मैच खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि मैच के दौरान विराट और उनके बीच क्या बातचीत हुई...

Updated on: 19 Oct 2023, 10:44 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli Century : बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 48वां वनडे शतक लगाया. चारों ओर अब विराट के शतक की ही चर्चा है. उन्होंने जिस अंदाज में पर्सनल माइलस्टोन को हासिल किया, वो अच्छा था. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने बताया कि उनके और विराट कोहली के बीच क्या बातचीत हुई थी. कैसे, विराट ने ही केएल को सिंगल्स लेने के लिए कहा था...

Virat Kohli की सेंचुरी पर क्या बोले केएल राहुल?

बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने कमाल की शतकीय पारी खेली. मगर, सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी इस पारी को सेल्फिश बता रहे हैं. उनका कहना है कि विराट ने शतक को प्राथमिकता दी. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद खुद उनके साथ क्रीज पर मौजूद केएल राहुल ने अपने बयान से सभी को चौका दिया. उन्होंने बताया कि कैसे विराट ने उन्हें सिंगल लेने के लिए भी कहा था... केएल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “जब 30 रनों की जरूरत थी, तो मैंने विराट से कहा कि मैं सिर्फ ब्लॉक करूंगा, तुम शॉट्स के लिए जाओ. अंत में, विराट ने मुझसे कहा कि उन्होंने अपने आराम के लिए इसे बहुत करीब कर दिया है. मैंने सिंगल लेने से इनकार कर दिया. विराट ने कहा कि अगर आप सिंगल नहीं लेंगे तो यह बुरा होगा, लोग सोचेंगे कि मैं व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए मैं खेल रहा हूं, लेकिन मैंने उन्‍हें कहा कि हम आराम से जीत रहे हैं. आप अपना शतक पूरा करें.”

ये भी पढ़ें : अंपायर की 'बेईमानी' से बना विराट का शतक, अजीबो-गरीब फैसले ने सबको चौकाया!

बताते चलें, विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली. असल में, इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 88 रनों की पार्टनरशिप की थी. जब विराट क्रीज पर आए, तो बोर्ड पर अच्छा स्कोर था. ऐसे में कोहली के पास शतक लगाने के लिए बोर्ड पर बहुत अधिक रन नहीं थे. मगर, आखिर में केएल राहुल ने सिंगल्स लिए और विराट को स्ट्राइक दी, ताकि वो टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ पर्सनल माइलस्टोन यानि 48वीं वनडे सेंचुरी पूरी कर सकें.