logo-image

वर्ल्ड कप में पहली बार 4 बल्लेबाजों ने लगाए शतक, इतिहास में दर्ज हुआ PAKvsSL मैच

PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में इतिहास रचा गया. एक ही मैच में 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाया...

Updated on: 10 Oct 2023, 11:16 PM

नई दिल्ली:

PAK vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में खेला गया. इस मुकाबले में पहले श्रीलंका ने रनों की बारिश की और 2 बल्लेबाजों के शतक के साथ 344 रन बनाए, वहीं पाकिस्तान भी पीछे नहीं रहा और मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक के शतक की बदौलत टोटल को आसानी से हासिल कर लिया और मैच जीत लिया. लेकिन, वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ, जब एक ही मैच में 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. तो आइए आपको चारों ही शतकों के बारे में बताते हैं...

कुसल मेंडिस 122

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में कुसल मेंडिस के बल्ले से पहला शतक आया. उन्होंने 65 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. वहीं 77 गेंदों पर 122 रन की पारी खेलकर आउट हुए. 158.44 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए. 

Samarawickrama 108

पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करने वाले Samarawickrama ने 89 गेंदों पर 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 121.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के भी निकले.

Abdullah Shafique 113

श्रीलंका के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज एक्शन में आए, लेकिन मैदान पर हो रही रनों की बारिश में कोई रुकावट नहीं आई. पहले अब्दुल्ला शफीक ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 103 गेंदों पर 113 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए, जहां उनका स्ट्राइक रेट 109.71 रहा

मोहम्मद रिजवान 131*

श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने कमाल की शतकीय पारी खेली. ये इस मैच का चौथा शतक रहा. रिजवान 131(121) रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे. रिजवान ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 108.26 का रहा.

ये भी पढ़ें : कैसे श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने जीता मैच, यहां पढ़ें https://www.newsnationtv.com/sports/icc-world-cup/pak-vs-sl-live-update-pakistan-won-by-6-wickets-against-sri-lanka-today-match-result-aaj-ka-match-kon-jeeta-411128.html