logo-image

NED vs BAN : ईडेन-गार्डेन्स में नीदरलैंड ढ़ेर, बांग्लादेश को दिया 230 का लक्ष्य

NED vs BAN : वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मैच में पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 230 का टारगेट सेट कर दिया है. टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने सबसे बड़ी और अहम पारी खेली.

Updated on: 28 Oct 2023, 09:51 PM

नई दिल्ली:

NED vs BAN : वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले की शुरुआत नीदरलैंड के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई है. जहां, पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 230 का टारगेट सेट कर दिया है. टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने सबसे बड़ी पारी खेली. अब यदि बांग्लादेश को टूर्नामेंट में वापसी करनी है, तो आज का ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा.

नीदरलैंड ने दिया 230 का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम स्कोरबोर्ड पर बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सकी. दोनों ओपनर 4 के स्कोर पर ही आउट हो गए. पहले विक्रमजीत सिंह 3 और फिर मैक्स ओ डाउड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद वीजली बेरेसी 41, कॉलिन एकरमन 15 पर आउट हुए. कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने साहस दिखाया और 89 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बास डी लीडे 17 पर आउट हुए.

Sybrand Engelbrecht 35, शरीज अहमद 6, आर्यन दत्त 9 और पॉल वान मीकेरेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस तरह पूरी टीम ने मिलकर 50 ओवर में 229 रन का स्कोर बनाया.

हालांकि, बांग्लादेश की गेंदबाजी की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने नीदरलैंड की ओर से पार्टनरशिप नहीं बनने दी. शोरफुल इस्लाम, तस्किन अहमद, मुस्तफुजुर रहमान और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने भी एक विकेट अपने नाम किया. 

ये भी पढ़ें : PAK को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में अफ्रीका को बड़ा फायदा, भारत को बैठे बिठाए हो गया नुकसान

बताते चलें, वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स दोनों ने अभी तक 5-5 मैच खेले हैं, और सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है. हालांकि, टूर्नामेंट में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर किया और साउथ अफ्रीका को हराया है. ऐसे में ये टीम बांग्लादेश को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शन्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन