logo-image

World Cup : वर्ल्ड कप में इन 6 खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्‍यादा छक्‍के, सब में एक चीज कॉमन

ICC World Cup 2023 इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. भारतीय फैंस ये उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया 12 साल एक बार फिर ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब होगी. इसके अलावा टूर्नामेंट में टीमों के प्रदर्शन के अलावा क्रिकेट फैंस की नजर, रोहित शर्मा, हार

Updated on: 27 Jun 2023, 04:10 PM

नई दिल्ली:

Most Six in World Cup : वर्ल्ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज दिग्गज किस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज  है. उन्होंने साल 2003 से 2019 के बीच 35 वर्ल्ड कप के मैच खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 49 छक्के जड़े हैं. इतना ही नहीं गेल वर्ल्ड कप में 116 चौके भी जड़ चुके हैं. 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) हैं. उन्होंने साल 2007 से 2015 तक 3 वर्ल्ड कप की 23 मैचों में कुल 37 छक्के लगाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह 1996 2011 तक वर्ल्ड कप खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46 मैचों में 31 छक्के और 145 चौके जड़े हैं. 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्‍कुलम (Brendon McCullum) चौथे नंबर पर हैं. वह 2003 से 2015 तक 4 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 34 मैचों में 29 छक्के और 77 चौके लगाए.

साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्‍स (Herschelle Gibbs) वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. गिब्‍स साल 1999 से 2007 तक 3 वर्ल्ड कप खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25 मैचों में 28 छक्के लगाए हैं. 

World Cup में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya ) और भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) संयुक्‍त रूप से 6वें नंबर पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 27-27 छक्के लगाए हैं. साल  1992 से 2007 तक जयसूर्या ने 5 वर्ल्ड कप खेले. इस दौरान उन्होंने 38 मैचों में 27 छक्के लगाए थे. जबकि सचिन तेंदुलकर ने साल 1992 से 2011 तक 6 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे. वर्ल्ड कप के 45 मैचों में तेंदुलकर ने 27 छक्के और 241 चौके लगाए हैं. हालांकि तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में जयसूर्या से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. वहीं रोहित शर्मा भारत के लिए मौजूदा क्रिकेटरों में वर्ल्ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने  17 मैचों में 23 छक्के लगाए हैं.