logo-image

Cricket World Cup 2019 : संजय मांजरेकर के बदले सुर, रविंद्र जडेजा की जमकर की तारीफ

ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली

Updated on: 11 Jul 2019, 07:12 AM

highlights

  • संजय मांजरेकर ने जडेजा की तारीफ की
  • जडेजा ने 77 रनों की शानदार पारी खेली
  • टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर

नई दिल्ली:

ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वह हालांकि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला सके लेकिन कई लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं. इनमें एक नाम संजय मांजरेकर का भी है.मांजरेकर ने कुछ दिन पहले जडेजा के बारे में कहा था कि वह एक पूर्ण खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के बाद मांजरेकर का मूड बदला दिख रहा है.

यह भी पढ़ें - Cricket World Cup 2019 : हार के बाद भी कीवी कप्तान ने की टीम इंडिया की तारीफ, जानिए वजह

मांजरेकर ने ट्वीट किया, "आप शानदार खेले जडेजा." इस ट्वीट के साथ मांजरेकर ने एक भौएं चढ़ी हुई इमोजी भी लगाई है. मांजरेकर ने जडेजा को पूर्ण खिलाड़ी न मानते हुए कहा था कि वह उनके स्थान पर टीम में एक पूर्ण गेंदबाज या पूर्ण बल्लेबाज शामिल करते. इस बात पर जडेजा ने ट्वीट कर मांजरेकर से खिलाड़ियों का साम्मान करने की बात कही थी. जडेजा ने मांजरेकर को जवाब देते हुए लिखा था कि मांजरेकर को खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए. भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और तब मांजरेकर ने अपना स्टैंड बदला.