logo-image

Ishan Kishan: तो इस वजह से क्रिकेट से दूर हैं ईशान किशन, वर्ल्ड कप 2023 से है कनेक्शन

Ishan Kishan Absence: ईशान किशन इन दिनों न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि घरेलू क्रिकेट से भी दूर चल रहे हैं. विकेटकीपर बैटर को बोर्ड की तरफ से रणजी खेलने के आदेश भी मिल चुके हैं.

Updated on: 18 Feb 2024, 03:07 PM

नई दिल्ली:

Why Ishan Kishan Absent From Cricket: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. क्रिकेट से दूर रहने वाले ईशान किशन को बीसीसीआई ने साफ तौर पर आदेश दिया है कि उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने ही होंगे, लेकिन फिर भी वो लगातार क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन अब ईशान के क्रिकेट से दूर रहने की हैरान करने वाली वजह सामने आई है. वजह भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ा है. 

'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने ईशान किशन को लेकर बताया, "उन्होंने इस बारे में कभी शिकायत नहीं की, लेकिन देश के करोड़ों फैंस की तरह वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार ने उन्हें तोड़ कर रख दिया. वो टूर्नामेंट के तुरंत बाद ब्रेक चाहते थे, लेकिन मैनेजमेंट ने उसने खेलने के लिए कहा और उन्होंने बगैर किसी सवाल के ऐसा किया. उन्होंने अपनी बॉडी और दिमाग को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन मानसिक थकान की वजह से उन्होंने ब्रेक की गुज़ारिश की.'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किया ये कारनामा, बन गए भारत के 'सिक्सर किंग'

ईशान के रणजी न खेलने को लेकर रिपोर्ट में कहा गया, 'ईशान ने हमेशा रणजी ट्रॉफी को प्राथमिकता दी है. 2022-23 रणजी सीजन में वो लगातार टीम इंडिया के साथ  ट्रेवलिंग कर रहे थे, लेकिन बिजी शेड्यूल के बावजूद भी उन्होंने रणजी के कुछ मैच खेले और केरला के खिलाफ शतक लगाया, जिसके दम पर उन्होंने टीम इंडिया के टेस्ट टीम में अपना जगह बनाने में कामयाब हुए थे. ये सभी आरोप बकवास हैं.'

डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट से कर सकते हैं वापसी

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि Ishan Kishan डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, जिसके लिए वो BCCI से NOC की मांग करेंगे. सूत्र ने कहा, वह भारतीय रिजर्व बैंक के लिए खेलेंगे. वह आईपीएल 2024 में अच्छे प्रदर्शन के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह हासिल करना चाहते हैं. हालांकि अभी ये दूर है, लेकिन अब वह तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं.'