logo-image

सौरव गांगुली ने बताया दिन रात के टेस्‍ट से क्‍या होगा फायदा, आप भी जानें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि दिन-रात का टेस्ट मैच खेल के सबसे बड़े प्रारूप को उसकी खोई हुई पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएगा.

Updated on: 30 Oct 2019, 01:29 PM

कोलकाता:

First Day Night Test Match in India : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि दिन-रात का टेस्ट मैच खेल के सबसे बड़े प्रारूप को उसकी खोई हुई पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. भारत को 22 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलना है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ही भारत के साथ कोलकाता में पहले दिन-रात के टेस्ट मैच को हरी झंडी दी है. 

यह भी पढ़ें ः प्रदूषण का प्रकोप : दिल्‍ली टेस्‍ट पर मंडराए खतरे के बादल, सौरव गांगुली को लिखा खत

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, दिन-रात का टेस्ट मैच एक बहुत बड़ा कदम है और हमारा मानना है कि यह दर्शकों और युवा बच्चों को स्टेडियम तक लेकर आएगा. मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं कि ईडन गार्डन भारत में होने वाले पहले दिन-रात के टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. उन्होंने कहा, मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज्मुल हसन और उनकी टीम को इतने कम समय में हमारे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं भारत के कप्तान विराट कोहली को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं. गांगुली ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट में एक विशेष चीज की शुरुआत है.

यह भी पढ़ें ः शाकिब अल हसन पर अब बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना का आया बड़ा बयान, जानें क्‍या कहा

गांगुली ने कहा, यह भारतीय क्रिकेट में एक विशेष चीज की शुरुआत है. देश की क्रिकेट को आगे ले जाना ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और एपेक्स काउंसिल के सदस्यों की प्राथमिकता है. भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट की प्राथमिकता सबसे अधिक है और हम इस प्रारूप को वापस लोकप्रिय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें ः जसप्रीत बुमराह जल्‍द करेंगे मैदान में वापसी, ट्वीटर पर किया मैसेज

यहां बता दें कि सौरव गांगुली ने हमेशा से पिंक बॉल क्रिकेट की वकालत की है. वह 2016-17 में जब तकनीकी समिति के सदस्य थे, तब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी पिंक बॉल के उपयोग की सिफारिश की थी. गांगुली ने उसी समय दिन-रात के मैच की वकालत की थी. गांगुली का मत है कि दिन-रात के टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट को अधिक से अधिक दर्शक मिल सकेंगे. अभी दक्षिण अफ्रीका के साथ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों की कम संख्या को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. बांग्लादेशी टीम आज यानी बुधवार को भारत पहुंच रही है. वह भारत के साथ तीन T-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें ः नवंबर में तीन देशों की क्रिकेट टीमें करेंगी भारत का दौरा, लखनऊ में सबसे ज्‍यादा मैच

सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने के बाद गांगुली के अपने घर पर कोलकाता में पहली बार कोई टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. इसलिए सौरव गांगुली भी इसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस मैच को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार भी कर लिया है. अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को भी टेस्‍ट मैच के पहले दिन आमंत्रित किया गया है. अभी तक इन दोनों नेताओं की ओर से पुष्‍टि नहीं की गई है, हालांकि माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी दोनों ही इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं. यह पहली बार होगा कि बांग्‍लादेश की टीम कोलकाता में कोई टेस्‍ट मैच खेलेगी.