logo-image

सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) आज BCCI के 39वें अध्‍यक्ष बनेंगे, खत्‍म होगा COA का शासन

BCCI New Era : सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) सर्वसम्‍मति से BCCI के अध्यक्ष चुने गए हैं. सचिव पद के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) का चयन हुआ है. उत्तराखंड से आने वाले महीम वर्मा (Mahim Verma) नए उपाध्यक्ष होंगे.

Updated on: 23 Oct 2019, 10:39 AM

नई दिल्‍ली:

BCCI में आज से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) का 33 माह से चला आ रहा शासन समाप्‍त हो जाएगा. टीम इंडिया के महान खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली आज यानी बुधवार को BCCI की सालाना आम बैठक में 39वें अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. सौरव गांगुली सर्वसम्‍मति से BCCI के अध्यक्ष चुने गए हैं. सचिव पद के लिए गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का चयन हुआ है. उत्तराखंड से आने वाले महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष होंगे.

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी की नाक के नीचे ये क्‍या हो रहा है? पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने की मची है होड़

BCCI में आज से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) का 33 माह से चला आ रहा शासन समाप्‍त हो जाएगा. टीम इंडिया के महान खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली आज यानी बुधवार को BCCI की सालाना आम बैठक में 39वें अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. सौरव गांगुली सर्वसम्‍मति से BCCI के अध्यक्ष चुने गए हैं. सचिव पद के लिए गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का चयन हुआ है. उत्तराखंड से आने वाले महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष होंगे.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल BCCI के कोषाध्यक्ष होंगे तो केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव का पद संभालेंगे. सौरव गांगुली 9 माह तक ही BCCI के अध्‍यक्ष रहेंगे तो जुलाई में उन्हें पद छोड़ना होगा, क्योंकि नए संविधान के प्रावधानों के तहत छह साल के कार्यकाल के बाद ‘विश्राम की अवधि’ अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें : मोदी (PM Narendra Modi) चाहते हैं पाकिस्तान (Pakistan) भीख का कटोरा लेकर खड़ा रहे : पाकिस्तानी मंत्री

बीसीसीआई का अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद सौरव गांगुली ने कहा था,‘मेरे लिए कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है.’ देखना यह होगा कि 10 महीने की छोटी अवधि में सौरव गांगुली बीसीसीआई के पुराने धुरंधरों एन श्रीनिवासन और निरंजन शाह से कैसे निपटते हैं, जिनके बच्‍चों का भी दखल बीसीसीआई में हो चुका है. श्रीनिवासन के खासमखास आईपीएल कमिश्‍नर बृजेश पटेल को लेकर भी उनके संबंध देखने लायक होंगे.