logo-image

Rohit Sharma : फील्डिंग में विराट को टक्कर दे रहे रोहित शर्मा, हैदराबाद में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आइए आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...

Updated on: 26 Jan 2024, 12:50 PM

नई दिल्ली:

Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा भले ही बल्ले से बड़ी पारी ना खेल सके हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हिटमैन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक कैच लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा है. तो आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में नंबर-1 पर कौन है...

Rohit Sharma ने रहाणे को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैदराबाद में जब ओपनिंग के लिए आए, तो 27 गेंद पर 24 रन की पारी खेलकर जैक लीच का शिकार हो गए. लेकिन, इस मैच में उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. हिटमैन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक कैच लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 29 मैचों में 29 कैच लिए थे. वहीं, रोहित ने 28वें मैच में 30 कैच लपक लिए हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 39 कैच लिए हैं. आप पहले नंबर पर मौजूद विराट और दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा के कैचों में अंतर साफ देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : सानिया मिर्जा VS शोएब मलिक, कौन है ज्यादा अमीर? नेट वर्थ में जानें सच्चाई

स्टीव स्मिथ हैं नंबर-1 फील्डर

WTC में अगर ऑलओवर सबसे अधिक कैच लेने वाले क्रिकेटर की बात करें, तो वह हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ. जी हां, स्मिथ ने टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक खेले गए 82 कैट लिए हैं. दूसरे नंबर पर जो रूट और बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने 45-45 कैच पके हैं. जैक लच 43 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली ऑलओवर आंकड़ों में 39 कैच के साथ 5वें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah : 'मैं उस जनरेशन से हूं...' जानें जसप्रीत बुमराह ने क्यों दिया अजीबो-गरीब बयान