logo-image

INDvNZ 1st Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्‍म, भारत अभी भी 39 रन पीछे

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का तीसरे दिन का खेल अब शुरू होने जा रहा है. अब तक न्‍यूजीलैंड इस मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए हुए है.

Updated on: 23 Feb 2020, 05:29 AM

New Delhi:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का तीसरे दिन का खेल अब शुरू होने जा रहा है. अब तक न्‍यूजीलैंड इस मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए हुए है. हालांकि दूसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड के कुछ विकेट गिराकर मैच में वापसी करने की कोशिश की है. 

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक मेहमान भारत पर 51 रनों की बढ़त ले ली है. दिन के आखिरी सत्र का खेल खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका और समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. कीवी गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया. मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 216 रन बनाए हैं. कप्तान केन विलियम्सन ने 89 रन बनाए. रॉस टेलर ने 44 रनों का योगदान दिया. विलियम्सन ने अपनी पारी में 153 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे. छह रन से अर्धशतक से चूकने वाले टेलर ने छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. स्टम्प्स होने तक बीजे वाटलिंग 14 और कोलीन डी ग्रैंडहोम चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

भारत ने पहली पारी में 183 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 144 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 39 रन पीछे है जिसने पुछल्ले बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई थी. स्टंप उखड़ने के समय अंजिक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन पर खेल रहे थे. इससे पहले भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा (11) और कप्तान विराट कोहली (19) लगातार दूसरी पारी में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए हैं. 

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

कप्‍तान विराट कोहली भी 19 रन बनाकर आउट, न्‍यूजीलैंड से अभी भी पीछे

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

भारत का स्‍कोर 100 के पार, विराट कोहली और अजिंक्‍य रहाणे क्रीज पर

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल 58 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया का स्‍कोर 96/3

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

चेतेश्‍वर पुजारा 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन, भारत का स्‍कोर 78/2

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्‍कोर 72/1

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

भारत के 50 रन पूरे, अब तक गिरा एक ही विकेट, मयंक अग्रवाल और पुजारा क्रीज पर

calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

पृथ्‍वी शॉ 14 रन बनाकर आउट, भारत का स्‍कोर 27/1

calenderIcon 06:55 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू, मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ क्रीज पर 

calenderIcon 06:20 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की पूरी पारी समाप्‍त, भारत पर ली 183 रनों की बढ़त

calenderIcon 05:49 (IST)
shareIcon

कोलीन डी ग्रैंडहोम भी आउट, भारत को नौंवी सफलता, स्‍कोर 310/9

calenderIcon 05:33 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का आठवां विकेट भी गिरा अश्‍विन ने दिलाई सफलता, स्‍कोर 296/8

calenderIcon 04:01 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन की पहली ही गेंद पर बुमराह ने दिलाई सफलता, बाटलिंग आउट