logo-image

Johnson vs Warner : 'वॉर्नर ने मुझे घटिया मैसेज किया था', मिचेल जॉनसन ने बताया कि कब और कैसे शुरू हुई दोनों की लड़ाई

Johnson and Warner Controversy : मिचेल जॉनसन ने नया खुलासा करके बताया है कि डेविड वॉर्नर ने उन्हें एक बुरा मैसेज किया था, जिसके बाद से उन दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे.

Updated on: 05 Dec 2023, 03:34 PM

नई दिल्ली:

Mitchell Johnson and David Warner : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ी मिचेल जॉनसन और बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बीच एक विवाद शुरू हो गया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में भूचाल आ गया है. मिचेल जॉनसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं डेविड वॉर्नर अभी भी खेल रहे हैं. हालांकि वह भी अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इसी बात से मिचेल जॉनसन ने विवाद की शुरुआत की थी, लेकिन अब उन्होंने कुछ पुराने बातों के खुलासे किए हैं और बताया कि आखिर उनके और डेविड वॉर्नर के बीच विवाद की शुरुआत कैसे हुई थी.

कब शुरू हुई जॉनसन और वॉर्नर की लड़ाई?

मिचेल जॉनसन ने दो दिन पहले अपने एक कॉलम के जरिए डेविड वॉर्नर पर जमकर हमला बोला था कि और कहा था कि सैंडपेपर मामले के दोषी डेविड वॉर्नर को हीरो वाली फेयरवेल क्यों मिल रही है. इसके अलावा जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से सवाल किया था कि कि खराब फॉर्म के बावजूद भी वॉर्नर को टेस्ट टीम में जगह क्यों दी गई? जॉनसन के इस बात से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में एक नया विवाद खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने मिचेल जॉनसन की आलोचना की, जिसके बाद जॉनसन ने कुछ नए खुलासे किए हैं.

यह भी पढ़ें: Team India : 'भारतीय क्रिकेट की यही समस्या है कि खिलाड़ियों को...', ईशान किशन को टीम से बाहर करने पर भड़के जडेजा

जॉनसन ने कहा, 'मैं अगर अपने कॉलम में कोई आर्टिकल लिखता हूं, तो हमेशा कोशिश करता हूं कि बाद में इसका बचाव करने के लिए तैयार रहूं. मेरे लिए यह आर्टिकल लिखना काफी मुश्किल था और मुझे यह भी पता था कि इससे लोगों का ध्यान आकर्षित होगा, लेकिन यह मेरी एक राय थी. लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है और उन्हें लगता है कि इसका एक निजी पक्ष भी होगा जो कि सच में है भी.'

वॉर्नर ने किया था एक बुरा मैसेज

जॉनसन ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'कुछ वक्त पहले डेव (डेविड वॉर्नर) ने मुझे एक मैसेज किया था, जो कि काफी पर्सनल और बुरा था. उनका वह मैसेज इतना बेहूदा था कि मैं बता भी नहीं सकता, लेकिन इस बारे में मैंने वॉर्नर को कॉल करके बात करने की कोशिश की थी. इस मैसेज से पहले तक हमारे रिश्ते ज्यादा बुरे नहीं थे, लेकिन उस मैसेज के बाद हमारे रिश्ते और खराब हो गए. उसी मैसेज ने मुझे यह आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरित किया. उस मैसेज में वॉर्नर ने मुझे जो कुछ भी कहा था, मैं वो किसी से नहीं कहूंगा, लेकिन अब वॉर्नर पर है कि वो मुझसे इस मामले के बारे में बात करते हैं या नहीं. अगर वो मुझसे बात करेंगे, तो मैं इसके लिए तैयार हूं.'

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल की नीलामी में इन तेज गेंदबाजों पर हो सकती है पैसों की बारिश, टीमें लगाएंगी बड़ा दांव