logo-image

T20 विश्‍व कप के लिए केएल राहुल ने ठोका मजबूत दावा, जानें क्‍या बोले

केएल राहुल (KL Rahul) ने शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज (India vs West Indies T20 match) के खिलाफ 40 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. लोकेश के टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में 1000 रन पूरे हो गए हैं.

Updated on: 07 Dec 2019, 03:18 PM

New Delhi:

भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले T20 विश्व कप (T20 World Cup 2020) के बारे में ज्यादा न सोचकर फिलहाल जो मौके मिल रहे हैं, उन्हें अच्छी तरह से भुनाना चाहते हैं. केएल राहुल (KL Rahul) ने शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज (India vs West Indies T20 match) के खिलाफ 40 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. लोकेश के टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में 1000 रन पूरे हो गए हैं. वह टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल को इस सीरीज में चोटिल शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. भारत ने विंडीज को छह विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें ः विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, केसरिक विलियम्स की क्‍यों काटी रसीद

राहुल ने मैच के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है. कई सीरीज के बाद मुझे फिर से पारी की शुरुआत करने का मौका मिला है, इसलिए मैं इस मौके को सही से इस्तेमाल करना चाहता हूं. इस मैच में दोनों टीमें 200 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. राहुल ने विकेट को लेकर कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि विकेट बल्लेबाजी के लिए थी. इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. जब आप 200 से भी ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको पता होता है कि आपको हर ओवर में 10 रन बनाने होंगे. अगर हर ओवर में एक-दो बाउंड्री आ जाती है तो इससे चीजें आसान हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें ः भारत की खराब फील्डिंग पर बिफरे युवराज सिंह, ट्वीट कर साधा निशाना

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. टी20 में टीम इंडिया के लिए रन चेज के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था और यहां हैदराबाद में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें ः विराट पारी पर अमिताभ बच्‍चन ने किया ट्वीट, कितना मारा उसको, कितना मारा, ये आया रिएक्‍शन

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने हैदराबाद में अपने टी20 करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए. राहुल को हैदराबाद में अपने 1000 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की जरूरत थी. राहुल ने 1000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 29 पारियां खेलीं, जिसे उन्होंने भारतीय पारी के छठें ओवर में हासिल कर लिया. इसके साथ केएल राहुल टी20 क्रिकेट में ये मुकाम हासिल करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐरॉन फिंच के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम सबसे ऊपर हैं. बाबर ने 1000 रन पूरे करने के लिए 26 पारियां खेली थीं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं, उन्होंने 27 पारियों में अपने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे.