logo-image

IND vs AUS: नहीं थम रहा इंदौर पिच पर बवाल, सुनील गावस्कर के बयान पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

इंदौर टेस्ट मैच तो खत्म हो चुका है, लेकिन पिच को लेकर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मैच के बाद इंदौर पिच को पर आईसीसी ने एक्शन भी लिया था और उसे खराब रेटिंग दी थी. वहीं आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट के आधार पर पिच को तीन डिमेरिट

Updated on: 05 Mar 2023, 01:31 PM

नई दिल्ली:

India vs Australia Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. यह मैच तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में एंट्री मार ली है. अब टीम इंडिया (Team India) का टेंशन बढ़ गई है. अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना है तो उसे हर हाल में 9 मार्च से शुरू हो रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच को जीतना होगा. 

इंदौर की पिच को लेकर बयानों का दौर जारी

इंदौर टेस्ट मैच तो खत्म हो चुका है, लेकिन पिच को लेकर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मैच के बाद इंदौर पिच (Indore Pitch) को पर आईसीसी (ICC) ने एक्शन भी लिया था और उसे खराब रेटिंग दी थी. वहीं आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट के आधार पर पिच को तीन डिमेरिट अंक दिए गए हैं. आईसीसी के इस कड़े फैसले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नाराजगी जाहिर की थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: होली से पहले अपने रंग में नजर आए धोनी, लंबे-लंबे छक्के लगाकर गेंद को पहुंचाया स्टेडियम के बाहर

मीडिया के साथ बातचीत में गावस्कर ने कहा था, 'नवंबर में गाबा में एक टेस्ट मैच खेला गया था, जो 2 दिनों में समाप्त हो गया था. उस पिच को कितने डिमेरिट अंक मिले और वहां मैच रेफरी कौन था? मुझे लगता है कि 3 डिमेरिट अंक थोड़े कठोर हैं. ये जरूर है कि इस पिच पर गेंद टर्न हुई, लेकिन यह खतरनाक नहीं जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 77 रन हो जाता है तो यह आपको बताता है कि पिच काफी बेहतर हो गई थी.' 

सुनील गावस्कर के बयान से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) भड़क गए. टेलर का मानना है कि पिछले साल नवंबर में हुए गाबा टेस्ट के दौरान पिच ने दोनों टीमों को मदद की, लेकिन इंदौर में ऐसा देखा गया. टेलर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें इस तरह की चीजों पर नजर रखनी होगी क्योंकि लोग इस सीजन में गाबा को देखते हैं. ग्राउंड्समैन ने उस पिच पर बहुत अधिक घास छोड़ी थी, लेकिन यह किसी एक साइड के लिए ज्यादा मददगार नहीं थी. पिच ने ऑस्ट्रेलिया की तरह साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों को भी उतना ही सपोर्ट किया.'

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड कप 2023 खेलने की उम्मीद

मार्क टेलर ने आगे कहा, 'तो मुझे नहीं लगता कि गाबा में पिच को लेकर को खेल हुआ था. इंदौर को लेकर भी मुझे उम्मीद थी कि मैं वहां भी वही बात कह सकता  हूं. लेकिन वहां क्या हुआ, पिच इतनी खराब थी कि वास्तव में उसने मैच को लॉटरी बना दिया जो भारत के पक्ष में बिल्कुल नहीं था. इसने ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को खेल में ला दिया.'