logo-image

IND vs SL: शिखर धवन के करियर पर फुल स्टॉप? टीम इंडिया से छुट्टी, जानें क्या रहे कारण

शिखर धवन लंबे समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. हालांकि उन्हें वनडे क्रिकेट में मौके दिए जा रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि शिखर धवन वनडे टीम में अभी बने रहेंगे.

Updated on: 28 Dec 2022, 10:37 AM

नई दिल्ली:

Shikhar Dhawan IND vs SL Series 2023: श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. यह सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगा. इस सीरीज में बीसीसीआई ने कई बड़े और कड़े फैसले लिए हैं. टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज में वापसी करेंगे, जबकि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया है.

शिखर धवन लंबे समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. हालांकि उन्हें वनडे क्रिकेट में मौके दिए जा रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि शिखर धवन वनडे टीम में अभी बने रहेंगे. धवन ने खुद कहा था कि वह 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर अपना पूरा फोकस करना चाहते हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका नहीं चुने जाना उनके करियर के अंत का संकेत लग रहा है. धवन अगर वनडे में जल्द वापसी नहीं करते हैं, तो उनका करियर पर विराम लग सकता है.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant IND vs SL Series: क्या ऋषभ पंत का खेल खत्म? इस वजह से टीम इंडिया से कटा पत्ता

वनडे में धवन का बेहद ही खराब प्रदर्शन

बांग्लादेश दौरे पर शिखर धवन को वनडे के लिए चुना गया था, लेकिन वहां उनका बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. बांग्लादेश के खिलाफ धवन ने 3,8,7 रन ही बनाए. धवन ने पिछले 5 वनडे मुकाबलों सिर्फ 49 रन पाए थे. इसके अलावा धवन धवन की बढ़ती उम्र भी उनके बारह होने का कारण हो सकता है. धवन 37 साल के हो चुके हैं. ऐसे में बीसीसीआई सोच उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना होगा. 

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में करोड़ों की बरसात, अब टीम इंडिया में मौका, एक हफ्ते में बदली इस खिलाड़ी की किस्मत

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अक्षर पटेल. 

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, मुकेश कुमार.