logo-image

'पारी बड़ी नहीं यादगार होनी चाहिए', सबमें कमी निकालने वाला क्रिकेटर भी हुआ रिंकू सिंह का फैन

Aakash Chopra On Rinku Singh: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी रिंकू की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं...

Updated on: 21 Aug 2023, 01:14 PM

नई दिल्ली:

Aakash Chopra On Rinku Singh : आयरलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कमाल कर दिखाया. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार बैटिंग करने उतरे रिंकू ने एक यादगार पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस यादगार पारी के आने के बाद से ही चारों तरफ रिंकू सिंह की तारीफ हो रही है. वहीं, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी रिंकू की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं...

आकाश चोपड़ा ने की Rinku Singh की तारीफ

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने साबित कर दिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. उनकी छोटी, लेकिन दमदार पारी ने फैंस को ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर को भी मोहित कर लिया है. क्रिकेट एक्सपर्ट व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रिंकू के बारे में कहा, "मेरे लिए तो मैन ऑफ द मैच प्लेयर रिंकू सिंह ही हैं. मेरे लिए ही क्या, उन्हें तो ऑफिशियली मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए. मुझे जो बात पसंद आई, वो ये है कि टी-20 इनिंग लंबी नहीं यादगार और प्रभावशाली होनी चाहिए. इस बात में कोई शक नहीं है कि ये एक यादगार पारी थी."

ये भी पढ़ें : '10 सालों से...' पहली ही पारी में ही अवॉर्ड जीतकर रिंकू सिंह हुए इमोशनल

रिंकू सिंह की है हर तरफ चर्चा

Rinku Singh की पहली इंटरनेशनल पारी पर गौर करें, तो उन्होंने शुरुआत काफी धीमी की थी और 15 गेंदों में साधारण दिखे थे.15 गेंदों पर 15 रन बनाए थे, लेकिन फिर उन्होंने गियर बदला और 6 गेंदों पर 23 रन बटोर लिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.95 का था. डेथ ओवर्स में बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 200 का है. उन्होंने इस साल 13 पारियों में 133 गेंदों पर डेथ ओवर्स में 266 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 23 छक्के और 16 चौके लगाए हैं.