logo-image

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश बनेगी विलेन? यहां जानें कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम

IND VS AUS Weather Update : आइए मौसम का हाल जान लेते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच के दौरान विशाखापट्टनम के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...

Updated on: 23 Nov 2023, 04:34 PM

नई दिल्ली:

IND VS AUS Weather Update : वर्ल्ड कप के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी. पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर YS राजशेखर रैड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतल की बी टीम मैदान पर उतरेगी. जहां, भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है, तो वहीं फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. अब मैच से पहले आइए मौसम का हाल जान लेते हैं कि मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम कैसा रहने वाला है...

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

IND vs AUS के बीच पहला टी-20 मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर YS राजशेखर रैड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच के दौरान मौसम की बात करें, तो क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. क्योंकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया मंडराता दिख रहा है. दोपहर में बारिश का अनुमान 24% है, तो वहीं रात में घटकर 10% हो रहा है. यानि इस मैच में बारिश होने के चांसेस हैं. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, बुधवार को विशाखापट्टनम का तापमान 29 से 24 डिग्री तक रह सकता है., हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं ह्यूमिडिटी 74% से 82% तक रह सकती है.

ये भी पढ़ें : Shah Rukh Khan : गौतम गंभीर को क्यों KKR ने फिर किया टीम में शामिल? शाहरुख खान ने बताई असली वजह

कब और कहां देख सकेंगे IND vs AUS मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा (Jio Cinem) ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट न्यूज नेशन हिंदी को फॉलो कर सकते हैं, जहां हम आपको मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रखेंगे.

यहां देखें दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान),  ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम जम्पा, तनवीर सांघा

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.