logo-image

IND vs AUS 1st ODI Dream 11 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में ये खिलाड़ी बनाएंगे मालामाल, उन्हें चुने अपने ड्रीम11 के कप्तान

IND vs AUS 1st ODI Dream11 Prediction : भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. दोनों टीमें शुक्रवार को आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

Updated on: 21 Sep 2023, 07:56 PM

नई दिल्ली:

IND vs AUS 1st ODI Dream11 Prediction : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होने जा रही है. पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमें मोहाली के मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, अगले महीने होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह वनडे सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. इस सीरीज पर सबकी नजरें रहने वाली है. एशिया कप में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत टीम खिताब जीत पाई. अब एक बार फिर टीम इंडिया के गेंदबाज धूम मचाने को तैयार हैं. आपको बताते हैं इस मुकाबले की Dream 11 Team क्या हो सकती है. 

कप्तान - शुभमन गिल

उपकप्तान - डेविड वार्नर

विकेटकीपर - ईशान किशन

बल्लेबाज - ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, मिशेल मार्श

ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा, कैमरून ग्रीन

गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11-

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा और तनवीर सांघा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मौसम रिपोर्ट (Mohali Weather Report)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जाने वाले मुकाबले के दिन (22 सितंबर) बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है. बताया जा रहा है कि हल्के बादल मुकाबले के दौरान हो सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. वहीं दिन का तापमान 32 डिग्री तक और शाम को ये 36 डिग्री तक रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : गौतम गंभीर की हो रही है KKR में वापसी! खुद दिया संकेत

मोहाली की पीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

मोहाली की पीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां थोड़ा उछाल मिलता है, जिसकी वजह से पेसर्स को मदद भी मिल सकती है. वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है. लेकिन जैसे-जैसे यहां मैच आगे बढ़ता है वैसे ही बल्लेबाजों के लिए यह पिच अनुकूल होती जाती है. यानी यहां टॉस जीतने वाले टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी.